U.S. टैक्स इंटरव्यू से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इस लेख में इन देशों में बेचने के बारे में ही जानकारी दी गई है: संयुक्त राज्य

U.S. टैक्स इंटरव्यू से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Amazon के लिए यह ज़रूरी है कि सभी सेलर U.S. टैक्स आइडेंटिटी की जानकारी का इंटरव्यू पूरा करना चाहिए.

आप उस सेल्फ़-सर्विस टैक्स इंटरव्यू को पूरा करके Amazon को अपनी टैक्स आइडेंटिफ़ायर जानकारी दे सकते हैं जिसमें आपको अपने टैक्सपेयर की जानकारी डालने और अपने फ़ॉर्म W-9 या W-8 को वैलिडेट करने के लिए गाइड किया जाएगा. जितना संभव हो सके IRS ज़रूरतों को फ़ुलफ़िल करें, सभी सवालों का जवाब दें और इंटरव्यू के दौरान मांगी गई सभी जानकारी डालें. गलत स्पेलिंग या गलत टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (TIN) डालने से बचें, दोनों की वजह से टैक्स फ़ॉर्म इनवैलिड किया जा सकता है.

टैक्स इंटरव्यू के दौरान आपके द्वारा दिए गए जवाब से अपने आप यह तय हो जाएगा कि आप पर कौनसा IRS फ़ॉर्म (W-8 या W-9) लागू होता है.

नोट: इस इंटरव्यू को सिर्फ़ आपके Amazon पर बेचना वाले पेमेंट अकाउंट के मुख्य यूज़र ऐक्सेस कर सकते हैं.

क्या Amazon टैक्स रिटर्न या टैक्स इंटरव्यू को पूरा करने में मेरी मदद कर सकता है?

हालांकि, हम सेलर को इन टैक्स रेगुलेशन के तहत आने वाली ज़रूरतों को समझने में मदद करते हैं, लेकिन हम टैक्स गाइडेंस नहीं देते हैं. टैक्स प्रोफ़ेशनल से संपर्क करें.

टैक्स गाइडेंस के लिए, टैक्स प्रोफ़ेशनल से संपर्क करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क (SPN) पर जाएं.

मैं U.S. टैक्सपेयर हूं. मुझे Amazon को कौनसी जानकारी देनी चाहिए?

अपने सेलर अकाउंट में सेल्फ़-सर्विस टैक्स इंटरव्यू को पूरा करके, आप Amazon को फ़ॉर्म W-9 या W-8 के तौर पर सही टैक्स आइडेंटिटी देते हैं.

अमेरिकी टैक्सपेयर के लिए, टैक्स कानूनों के एडमिनिस्ट्रेशन के लिए IRS को TIN की ज़रूरत होती है. ज़्यादातर मामलों में, आपका TIN एम्पलॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) या सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) होता है.

मैं विदेशी सेलर हूं और अमेरिकी टैक्सपेयर नहीं. क्या मुझे Amazon को कोई जानकारी देने की ज़रूरत है?

हां, भले ही आप गैर-अमेरिकी टैक्सपेयर हों, फिर भी आपको हमें जानकारी देनी होगी और आपके द्वारा टैक्स इंटरव्यू के सवालों के जवाब देने पर आपकी ओर से सही टैक्स फ़ॉर्म बनाया जाएगा.

क्या टैक्स इंटरव्यू के दौरान अपना VAT या GST नंबर दिया जा सकता है?

नहीं, इंटरव्यू में VAT या GST के बारे में जानकारी नहीं ली जाती है. हम Seller Central पर अकाउंट की जानकारी पेज में आपकी VAT या GST जानकारी इकट्ठी करना जारी रख रहे हैं.

मैं अपने सेलिंग अकाउंट के लिए मुनाफ़े के असली मालिक को कैसे तय करूं?

मुनाफ़े के असली मालिक के बारे में जानकारी के लिए, IRS वेबसाइट पर जाएं.

क्या Amazon मुझे मेरे फ़ॉर्म W-8 या W-9 की कॉपी देगा?

Amazon फ़ॉर्म W-8 या W-9 की पेपर कॉपी नहीं देता है, लेकिन आपके पास टैक्स इंटरव्यू के अंत में अपने फ़ॉर्म की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प रहता है. आपके द्वारा Amazon को दी जाने वाली सारी टैक्स जानकारी की कॉपी रखें.

टैक्स इंटरव्यू पूरा करने की कोशिश करते समय मुझे गड़बड़ी का मैसेज मिला. मुझे क्या करना चाहिए?

टैक्स इंटरव्यू के दौरान दी गई जानकारी का IRS रिकॉर्ड से मैच होना ज़रूरी है.

  • अगर आप U.S. टैक्स आइडेंटिटी जानकारी इंटरव्यू को पूरा करते हैं, तो अपने सोशल सिक्योरिटी कार्ड पर दिखाई देने वाली जानकारी का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप बिज़नेस के तौर पर जानकारी को पूरा कर रहे हैं, तो उस नाम का इस्तेमाल करें जो IRS से आपके CP575A नोटिस पर पते की ऊपरी लाइन में दिखाई देता है.
  • आपके नाम की गलत स्पेलिंग, जिसमें आपका मिडिल इनिशियल या मिडिल नाम शामिल नहीं है, या गलत टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (TIN) डालने से आपके फ़ॉर्म का वैलिडेशन नहीं भी हो सकता है.

U.S. व्यक्ति :

  • इंडिविज़ुअल : अपने सोशल सिक्योरिटी कार्ड पर दिखने वाले नाम का इस्तेमाल करें.
  • बिज़नेस : उसी नाम और टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (TIN) का इस्तेमाल करें जो आपकी एंटिटी के टैक्स रिटर्न में दिखाई देता है.
  • अगर आपने "इंडिविज़ुअल/अकेले मालिक" के अलावा किसी भी प्रकार का फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन चुना है, तो आपके द्वारा चुने गए फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन के प्रकार के आधार पर नीचे दिए गए का इस्तेमाल करें :
    • C कॉर्पोरेशन : अपने फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन प्रकार को कन्फ़र्म करने के लिए CP575 नोटिस देखें या IRS से संपर्क करें.
    • S कॉर्पोरेशन : अपने फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन प्रकार को कन्फ़र्म करने के लिए CP575 नोटिस देखें या IRS से संपर्क करें.
    • पार्टनरशिप : उस नाम का इस्तेमाल करें जैसा कि यह पार्टनरशिप एग्रीमेंट में दिखाई देता है.
    • ट्रस्ट : ट्रस्ट डीड पर दिखने वाले नाम का इस्तेमाल करें.
    • सीमित देनदारी वाली कंपनी (LLC) : अपने फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन प्रकार को कन्फ़र्म करने के लिए CP575 नोटिस देखें या IRS से संपर्क करें.
    • अन्य :
      • अगर आप इंटरनल रेवेन्यू कोड सेक्शन 501(c) या 501 (d) के तहत गैर-लाभकारी एंटिटी हैं, तो अपने फ़ेडरल टैक्स क्लासिफ़िकेशन के रूप में "अन्य" चुनें और फिर पहला विकल्प चुनें, "सेक्शन 501 (a) के तहत टैक्स से छूट वाले संगठन, सेक्शन 403(b)(7) के तहत कोई भी IRA, या कस्टोडियल अकाउंट, अकाउंट "अन्य प्रकार" ड्रॉप-डाउन के तहत सेक्शन 401(f)(2)" की ज़रूरतों को पूरा करता है.
      • 501 (a) के तहत दिए गए कोड सेक्शन को देखें, “सब-सेक्शन (c) या (d) में बताए गए संगठन को टैक्स से छूट दी जाएगी...” इसलिए, यह कहकर कि आपको (a) छूट के तहत छूट मिली है, आप कह रहे हैं कि आपको (c) या (d) के तहत छूट मिली है.

गैर अमेरिकी व्यक्ति :

  • इंडिविज़ुअल और बिज़नेस : अपने इनकम टैक्स रिटर्न में दिखने वाले नाम का इस्तेमाल करें.

मुझे ईमेल मिला जिसमें बताया गया था कि मेरी टैक्स आइडेंटिटी जानकारी गलत है. मैंने सोचा कि मैंने अपनी सही जानकारी दी है. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि यह इनवैलिड क्यों है?

हमें ठीक से पता नहीं है कि आपकी टैक्स आइडेंटिटी जानकारी 'इनवैलिड' क्यों वापस आ गई, लेकिन यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन पर विचार किया जाना है :

  • किसी व्यक्ति के लिए, इसका मतलब आमतौर पर आपके सोशल सिक्योरिटी कार्ड पर दिखाई देने वाला नाम और सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) डालना करना होता है.
  • किसी बिज़नेस के लिए, इसका मतलब आमतौर पर अपना एम्पलॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) और EIN नंबर के साथ आपको मिले नोटिस में दिखाई देने वाला नाम डालना है.
  • अगर आप सिंगल मेंबर LLC हैं, तो आप बिज़नेस मालिक का SSN और नाम डाल सकते हैं. एक और विकल्प EIN और बिज़नेस का नाम डालना है. उल्लंघन करने वाली एंटिटी का EIN न डालें.
  • यह सुनिश्चित करने के लिए ज़्यादा जानकारी ऊपर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल में देखी जा सकती है कि आपने सही टैक्स जानकारी दी है.

अगर आपने टैक्स पहचान की जानकारी दी है और इसे गलत बताया गया है, तो आपको सेलिंग विशेषाधिकार बरकरार रखने के लिए ठीक की गई टैक्स पहचान जानकारी देनी होगी.

महत्वपूर्ण: इस दस्तावेज़ में दी गई जानकारी में टैक्स, कानूनी या दूसरी प्रोफ़ेशनल सलाह शामिल नहीं है और इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं किया जाना चाहिए. अगर आपके और भी कुछ सवाल हैं, तो अपने टैक्स, लीगल या दूसरे प्रोफ़ेशनल एडवाइज़र से संपर्क करें.

ऊपर