U.S. के तीसरे पक्ष की सेटलमेंट कंपनियों और पेमेंट प्रोसेसर के साथ-साथ Amazon से जुड़े टैक्स रिपोर्टिंग नियमों में हाल ही में बदलाव हुआ है. कानून में एडजस्ट नहीं की गई कुल सेल्स में $20,000 से लिमिट को कम किया गया है और 200 से ज़्यादा ट्रांज़ैक्शन को $600 से कम किया गया है और IRS फ़ॉर्म 1099-K के लिए कोई ट्रांज़ैक्शन लिमिट नहीं है. हालांकि, इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) ने नई रिपोर्टिंग सीमा की लागू तारीख में देरी की है और वह इंटरिम मेज़र के तौर साल 2024 (सिर्फ़) के लिए $5,000 की सीमा लागू करने का प्लान बना रही है.
अगर आपने टैक्स रिपोर्टिंग सीमा को पूरा नहीं किया था, तो आपको Amazon से IRS फ़ॉर्म 1099-K नहीं मिलेगा. आपको यहां लिमिट में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
US टैक्स रिपोर्टिंग से जुड़ी शर्तों से छूट पाने के लिए, IRS रेगुलेशन के अनुसार गैर-US टैक्स पेयर के लिए ज़रूरी है कि वह Amazon को फ़ॉर्म W-8 दे.
आपकी चुने गए पसंद के अनुसार, Amazon इलेक्ट्रॉनिक या फ़िज़िकल मेल डिलीवरी द्वारा आपको अगले साल की 31 जनवरी को और इससे पहले फ़ॉर्म 1099-K देगा. डिफ़ॉल्ट तौर पर, फ़ॉर्म 31 जनवरी को या उससे पहले पोस्टमार्क किया गया और टैक्स इंटरव्यू में आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा.
फ़ॉर्म 1099-K को टैक्स इंटरव्यू में आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया गया था. आप अपने सेलर अकाउंट से फ़ॉर्म भी पा सकते हैं. रिपोर्ट सेक्शन से, सही साल चुनने के बाद टैक्स डॉक्यूमेंट लाइब्रेरी चुनें और फिर फ़ॉर्म 1099-K चुनें. 'PDF डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें.
अगर आप ई-डिलीवरी के लिए साइन अप करते हैं, तो आपके टैक्स फ़ॉर्म अगले साल 31 जनवरी तक आपको ईमेल किए जाते हैं. ई-डिलीवरी के मकसद से साइन अप करने के लिए, आपको सेल्फ़-सर्विस टैक्स इंटरव्यू फिर से देना चाहिए और आखिर में ई-सिग्नेचर देना चाहिए.
अपने Seller Central में रिपोर्ट सेक्शन से, सही साल चुनने के बाद टैक्स डॉक्यूमेंट लाइब्रेरी चुनें और फिर फ़ॉर्म 1099-K चुनें. सुनिश्चित करें कि आप प्राइमरी यूज़र के तौर पर साइन इन हैं, क्योंकि टैक्स डॉक्यूमेंट लाइब्रेरी में सिर्फ़ प्राइमरी यूज़र ही फ़ॉर्म का ऐक्सेस कर सकते हैं.
यह जानने के लिए कि यह कानून और फ़ॉर्म 1099-K आपके बिज़नेस पर कैसे असर डालता है या अगर आपके दूसरे सवाल हैं, तो अपने टैक्स, कानूनी या दूसरे प्रोफ़ेशनल सलाहकार से संपर्क करें.
इंडिविज़ुअल फ़ाइलर के लिए, ये IRS निर्देश देखें.
लीगल एंटिटी फ़ाइलर के लिए, फ़ॉर्म 1120 देखें.
IRS फ़ॉर्म 1099-K के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ॉर्म 1099-K पर IRS वेबसाइट पर जाएं.
अगर गड़बड़ी इससे संबंधित है :
गलत पता : अपना पता अपडेट करने के लिए, आपको सेल्फ़-सर्विस टैक्स इंटरव्यू पूरा करके ज़रूरी जानकारी सबमिट करनी होगी. तेज़ी से प्रोसेस करने के लिए आखिर में ई-सिग्नेचर डालना सुनिश्चित करें. ध्यान दें, इसमें सिर्फ़ टैक्स के मकसद से आपका पता अपडेट किया जाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पर जाएं : U.S. टैक्स इंटरव्यू से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.
गलत टैक्स ID या नाम : आपका IRS फ़ॉर्म 1099-K उस समय फ़ाइल पर टैक्स की जानकारी के आधार पर इशू किया गया था जब पेमेंट की गई थी. अपडेट करने के लिए, आपको सेल्फ़-सर्विस टैक्स इंटरव्यू पूरा करके ज़रूरी जानकारी सबमिट करनी होगी. तेज़ी से प्रोसेस करने के लिए आखिर में ई-सिग्नेचर डालना सुनिश्चित करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पर जाएं : U.S. टैक्स इंटरव्यू से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.
जानकारी में बदलाव : अगर आपने साल के दौरान Amazon को अपडेट की गई टैक्स जानकारी दी है, तो आपको साल के लिए रिपोर्टिंग लिमिट को पूरा करने वाली हर टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (TIN) के लिए एक अलग 1099-K फ़ॉर्म मिलता है.
अमाउंट : अगर आप Amazon से अपने बैंक अकाउंट या सेटलमेंट रिपोर्ट का रेफ़रेंस दे रहे हैं, तो ध्यान दें कि हर IRS नियमों के अनुसार आपके IRS फ़ॉर्म 1099-K पर दिया गया अमाउंट एडजस्ट किए गए कुल सेल्स को दिखाता है, न कि असल बैंक ट्रांसफ़र को दिखाता है. बिना एडजस्ट की गई कुल सेल्स से शुल्क या रीफ़ंड के लिए एडजस्ट की गई आपकी कुल सेल्स का पता लगाया जाता है. अमाउंट ऑर्डर के लिए पेड किए गए कुल खरीदारों को होता है, भले ही ऑर्डर को बाद में रीफ़ंड किया गया हो.
अगर आप इन दोनों लिमिट को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको फ़ॉर्म 1099-K नहीं मिलेगा. हम आपकी एडजस्ट न की गई कुल सेल्स को ट्रैक करते हैं और आप अपने अकाउंट में एडजस्ट न की गई कुल सेल्स और ट्रांज़ैक्शन को मॉनिटर करके यह भी बता सकते हैं कि आपने लिमिट पार की है या नहीं.
सभी गैर-U.S. क्षेत्रों (जैसे कि EU, जापान) में उनके फ़ॉर्म 1099-K की रिपोर्ट USD में की गई है. हालांकि, आपकी Seller Central तारीख के अनुसार रिपोर्ट स्थानीय करेंसी में ट्रांज़ैक्शनल अमाउंट देती है. फ़ॉर्म 1099-K जनरेट करते समय, Amazon रोज़ाना के एक्सचेंज रेट का इस्तेमाल करता है जो ट्रांज़ैक्शन बुक होने की तारीख पर लागू होता है.
रिपोर्ट किए गए अमाउंट का कैलकुलेशन बिना एडजस्ट किए गए कुल सेल के अनुसार की जाती है. एडजस्ट न की गई कुल सेल्स से मतलब है कि कुल सेल्स, शुल्क या रीफ़ंड के लिए एडजस्ट नहीं किया गया है. यह वह अमाउंट है जिसे खरीदार ने ऑर्डर के लिए पेड किया था, भले ही ऑर्डर को बाद में रीफ़ंड किया गया हो.
बिना एडजस्ट की गई कुल सेल्स, खरीदार के ऑर्डर के लिए पेड अमाउंट के बराबर होती है और इसमें सेल्स से होने वाली कमाई, सेल्स टैक्स और गिफ़्ट-रैप और शिपिंग चार्ज शामिल होते हैं.
नहीं. जब आप कोई सेल करते हैं, तो ऑर्डर का कुल अमाउंट उस साल के लिए आपके बिना एडजस्ट की गई कुल सेल्स का स्थायी हिस्सा बन जाता है. भले ही आप बाद में किसी ऑर्डर के लिए खरीदार द्वारा पेड की गई पूरी अमाउंट रीफ़ंड कर देते हैं, फिर भी ऑर्डर का कुल अमाउंट आपके एडजस्ट नहीं किए गए कुल सेल्स कैलकुलेशन में शामिल होता है. IRS रेगुलेशन के अनुसार यह ज़रूरी है कि कुल ट्रांज़ैक्शन अमाउंट में कोई एडजस्टमेंट न किया जाए. अपने टैक्स रिटर्न की तैयारी करते समय सही एडजस्टमेंट को समझने के लिए टैक्स प्रोफ़ेशनल से सलाह लें.
यहां एक उदाहरण दिया गया है जिसमें खरीदार को डिस्काउंट, Amazon शुल्क और खरीदार को अंत में पूरा रीफ़ंड शामिल है :
आइटम की कीमत : $100
सेलर का प्रमोशनल डिस्काउंट : -$ 10 (कुल सेल्स अमाउंट के कैलकुलेशन से पहले घटाया जाता है)
शिपिंग चार्ज : $15
कुल ऑर्डर : $105 (कुल सेल्स अमाउंट)
Amazon शुल्क : -$20 (कुल सेल्स अमाउंट कैलकुलेट करने के बाद घटाया जाता है)
बाद में खरीदार को पूरा रीफ़ंड दिया जाता है.
कुल ऑर्डर का खरीदार क्रेडिट : -$105
Amazon शुल्क का सेलर क्रेडिट : $20
कुल : $0
रीफ़ंड के बाद भी सालाना कुल सेल्स का कैलकुलेशन करने के मकसद से कुल सेल्स अमाउंट $105 है.
हां. एडजस्ट न की गई कुल सेल्स उन सभी अकाउंट के लिए एक ही रहती है जिनमें एक जैसे TIN होते हैं. फ़ॉर्म 1099-K, Amazon द्वारा इशू किया जाता है जो आपके द्वारा बेचे जाने वाले हर अधिकार क्षेत्र के लिए लागू होता है. अगर आप Amazon के साथ अलग-अलग जगहों में बेचते हैं, तो आपको एक से ज़्यादा फ़ॉर्म 1099-K मिल सकते हैं. लिमिट पर ध्यान दिए बिना अपने हर अकाउंट में अपना TIN दें. इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि हम नियमों के अनुसार फ़ॉर्म 1099-K पर समान TIN वाले सभी अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं.