प्रोडक्ट को संभावित खतरनाक सामान के तौर पर आइडेंटिफ़ाय किए जाने पर, खतरनाक सामान की जांच करने वाली टीम, Amazon द्वारा फ़ुलफ़िल में कन्वर्ट किए गए हर ASIN का रिव्यू करती है. इस रिव्यू से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि शिपमेंट हमारे ग्राहक और Amazon कर्मचारियों से जुड़ी ज़रूरी रेगुलेटरी शर्तों और सुरक्षा स्टैंडर्ड के अनुसार है.
किसी भी खतरनाक सामान को आइडेंटिफ़ाय करने का अहम तरीका कैटलॉग में दी गई जानकारी होती है. इसी वजह से लिस्टिंग बनाते समय या मौजूदा लिस्टिंग या लिस्टिंग को FBA में कन्वर्ट करते समय पूरी और बिल्कुल सही जानकारी देनी चाहिए. इसमें प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, बुलेट पॉइंट, पिक्चर, इमेज, या दोनों शामिल हैं.
अगर कैटलॉग जानकारी में कोई बदलाव होता है, तो लिस्टिंग का एक बार फिर से रिव्यू किया जा सकता है. प्रोडक्ट को दोबारा क्लासिफ़ाय किया जा सकता है या आपको सुरक्षा डेटा शीट (SDS) या इग्ज़ेम्प्शन शीट सबमिट करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, खतरनाक सामान के लिए ज़रूरी जानकारी और दस्तावेज़ (हैज़मैट) पर जाएं.
खतरनाक सामान की पूरी और सही जानकारी वाले प्रोडक्ट का रिव्यू किया जाता है और उसे दो कामकाजी दिनों (सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक) के भीतर क्लासिफ़ाय किया जाता है. अधूरी, गलत या मैच नहीं होने वाली जानकारी वाले प्रोडक्ट की सेल को FBA के लिए ब्लॉक कर सकता है.
दोनों ही मामलों में, आपको SDS या इग्ज़ेम्प्शन शीट अपलोड करना ज़रूरी हो सकता है. बैटरी और बैटरी से चलने वाले प्रोडक्ट, और गैर-खतरनाक यानी नुकसान न पहुंचाने वाले प्रोडक्ट के लिए इग्ज़ेम्प्शन शीट की ज़रूरत होती है. अपनी FBA लिस्टिंग बनाते समय पूरी और सही सुरक्षा डेटा शीट (SDS) देने से आपको देरी से बचने में मदद मिलेगी.
ASIN ढूंढें टूल का इस्तेमाल करके अपने FBA ASIN के क्लासिफ़िकेशन का स्टेटस (खतरनाक सामान या गैर-खतरनाक सामान या आपकी ओर से कुछ और दस्तावेज़ देने ज़रूरी हैं) देखें.
किसी प्रोडक्ट का रिव्यू किए जाने की वजहों में शामिल हैं :
सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड होने के बाद, अपने FBA ASIN का क्लासिफ़िकेशन स्टेटस देखने के लिए ऊपर दिए गए ASIN देखें टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके ASIN को दोबारा क्लासिफ़ाय किया जाता है और फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में आपकी इन्वेंट्री पहले से मौजूद है, तो हम आपको ईमेल भेजकर इसकी सूचना देते हैं.
रिव्यू पूरा होने के बाद, वेरिफ़ाय करें कि आपने प्रोडक्ट को FBA में कन्वर्ट कर लिया है. अगर नहीं, तो अपने प्रोडक्ट को कन्वर्ट करें.
अगर आप अपने प्रोडक्ट के रिव्यू के नतीजों से सहमत नहीं हैं, तो नई सुरक्षा डेटा शीट (SDS) या इग्ज़ेम्प्शन शीट अपलोड करें जो द्वारा सपोर्ट करता है या खतरनाक सामान का क्लासिफ़िकेशन मैनेज करें पर विवाद क्लासिफ़िकेशन पर क्लिक करें.