IRS फ़ॉर्म 1099-K - ट्रांज़ैक्शन संबंधी जानकारी को समझने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इस लेख में इन देशों में बेचने के बारे में ही जानकारी दी गई है: संयुक्त राज्य

IRS फ़ॉर्म 1099-K - ट्रांज़ैक्शन संबंधी जानकारी को समझने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किसी खास साल के लिए एडजस्ट न की गई कुल सेल्स की ट्रांज़ैक्शनल लेवल जानकारी कैसे खोजी जा सकती है?

आप किसी खास तारीख की सीमा के लिए इंडिविज़ुअल ट्रांज़ैक्शन रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, तारीख के अनुसार रिपोर्ट पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तारीख के अनुसार रिपोर्ट जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :

  1. मेन्यू ड्रॉप-डाउन पर जाएं और रिपोर्ट सेक्शन से, पेमेंट चुनें.
  2. रिपोर्ट रिपॉज़िटरी चुनें. आपको स्टैंडर्ड और इनवॉइस वाले ऑर्डर दोनों के लिए रिपोर्ट जनरेट करना चाहिए (अगर लागू हो).
  3. तारीख के अनुसार रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :
    1. सभी (यूनीफ़ाइड रिपोर्ट) के तौर पर अकाउंट का प्रकार चुनें.
    2. रिपोर्ट प्रकार चुनें : ट्रांज़ैक्शन.
    3. रिपोर्टिंग के लिए तारीख के अनुसार रिपोर्टिंग की अवधि चुनना : महीना या कस्टम और स्पेसिफ़ाय की गई तारीख की जानकारी.
    4. अनुरोध रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  4. पेमेंट रिपोर्ट पेज पर मौजूद लिस्ट में अपनी रिपोर्ट को रिव्यू करें.
  5. ऑर्डर के अनुसार प्रकार कॉलम फ़िल्टर करें.
  6. स्टैंडर्ड और इनवॉइस वाले ऑर्डर (अगर लागू हो) दोनों के लिए प्रोडक्ट सेल्स + प्रोडक्ट सेल्स टैक्स + शिपिंग क्रेडिट + शिपिंग क्रेडिट टैक्स + गिफ़्ट रैप + गिफ़्ट रैप टैक्स + प्रमोशनल रिबेट + प्रोमोशनल रिबेट टैक्स के कुल अमाउंट को ऐड करें.
नोट:

रिपोर्ट जनरेट होने में एक घंटा लग सकता है. अगर आपको लिस्ट में अपनी रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो बाद में फिर से देखें.

अगर आप पिछले साल के फ़ॉर्म 1099-K (2018 या इससे पहले) को रिकन्साइल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि ऊपर के चरण 6 में कैलकुलेशन में स्टोर फ़ैसिलिकेटर टैक्स (अगर लागू हो) शामिल किया जाता है.

मेरी तारीख के अनुसार रिपोर्ट में ट्रांज़ैक्शन लेवल की जानकारी मुझे मिले IRS फ़ॉर्म 1099-K से मैच नहीं करती है.

आपको मिले IRS फ़ॉर्म 1099-K की रिपोर्ट US टैक्स आइडेंटिटी इंटरव्यू के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार की जाती है. IRS फ़ॉर्म 1099-K आपके Amazon पर बेचने की गतिविधि, Prime Now, Amazon Pay, मैकेनिकल तुर्क (MTurk) और फ़्लेक्सिबल पेमेंट सिस्टम (FPS) और इनवॉइस से जनरेट किया जाता है.

नोट: Amazon को शिपमेंट की तारीख के आधार पर रिपोर्ट करने की ज़रूरत होती है, जबकि आपके Seller Central अकाउंट की तारीख के अनुसार रिपोर्ट, ऑर्डर की तारीख के आधार पर होती हैं. इनवॉइसिंग के लिए, यह उस तारीख पर आधारित होता है जब आपको अपने अकाउंट में फ़ंड मिलता है. इसकी वजह से, आपको महीने के दौरान रिपोर्ट की गई अमाउंट में फ़र्क या अगले टैक्स साल के दिसंबर और जनवरी के बीच ओवरलैप दिखाई दे सकता है.

किसी खास साल के लिए एडजस्ट न की गई कुल सेल्स की समरी लेवल की जानकारी को कैसे खोजा जाता है?

आप किसी खास तारीख के अनुसार रिपोर्ट के लिए समरी रिपोर्ट जनरेट करने के लिए तारीख के अनुसार रिपोर्ट पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तारीख के अनुसार रिपोर्ट जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :

  1. मेन्यू ड्रॉप-डाउन पर जाएं और रिपोर्ट सेक्शन से, पेमेंट चुनें.
  2. रिपोर्ट रिपॉज़िटरी चुनें. आपको स्टैंडर्ड और इनवॉइस वाले ऑर्डर दोनों के लिए रिपोर्ट जनरेट करना चाहिए (अगर लागू हो).
  3. तारीख के अनुसार रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :
    1. रिपोर्ट प्रकार चुनें : समरी.
    2. रिपोर्टिंग के लिए तारीख के अनुसार रिपोर्टिंग की अवधि चुनना : महीना या कस्टम और स्पेसिफ़ाय की गई तारीख की जानकारी.
    3. अनुरोध रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  4. पेमेंट रिपोर्ट पेज पर मौजूद लिस्ट में अपनी रिपोर्ट को रिव्यू करें.
    नोट: रिपोर्ट जनरेट होने में एक घंटा लग सकता है. अगर आपको लिस्ट में अपनी रिपोर्ट नहीं दिख रही है, तो थोड़ी देर बाद फिर से देखें.
  5. एडजस्ट न की गई कुल सेल्स का कैलकुलेशन करने के लिए, स्टैंडर्ड और इनवॉइस वाले ऑर्डर दोनों के लिए नीचे दिए गए दो चार्ट में लिस्ट किए गए रिपोर्ट कॉलम में अमाउंट ऐड करें (अगर लागू हो).

इनकम

इनकम सेक्शन में आपकी सेल्स, क्रेडिट और रीफ़ंड शामिल होते हैं.

लाइन आइटम डिस्क्रिप्शन
सेलिंग पार्टनर द्वारा फ़ुलफ़िल की गई प्रोडक्ट की सेल्स सेलिंग पार्टनर द्वारा फ़ुलफ़िल प्रोडक्ट के लिए आपके प्रोडक्ट की सेल्स का कुल अमाउंट.
FBA प्रोडक्ट की सेल्स Amazon द्वारा फ़ुलफ़िल किए गए प्रोडक्ट के लिए आपके प्रोडक्ट की सेल्स का कुल अमाउंट.
शिपिंग क्रेडिट शिपिंग के लिए खरीदार द्वारा पेड अमाउंट.
गिफ़्ट रैप क्रेडिट गिफ़्ट रैप के लिए खरीदार द्वारा पेड अमाउंट.
प्रोमोशनल रिबेट प्रमोशनल ऑफर देने के लिए आपके अकाउंट बैलेंस से काटा गया अमाउंट.

सेल्स टैक्स

सेल्स टैक्स सेक्शन में प्रोडक्ट सेल्स और सर्विस पर कलेक्ट किए गए टैक्स शामिल होते हैं.

लाइन आइटम डिस्क्रिप्शन
सेल्स, शिपिंग और गिफ़्ट रैप टैक्स प्रोडक्ट सेल्स, शिपिंग और गिफ़्ट रैप के लिए खरीदारों से लिया गया सेल्स टैक्स. इस अमाउंट में प्रमोशनल रिबेट के लिए कटौती शामिल हो सकती हैं.
महत्वपूर्ण: इस दस्तावेज़ में दी गई जानकारी में टैक्स, कानूनी या दूसरी प्रोफ़ेशनल सलाह शामिल नहीं है और इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं किया जाना चाहिए. अगर आपके और भी कुछ सवाल हैं तो अपने टैक्स, लीगल या दूसरे प्रोफ़ेशनल एडवाइज़र से संपर्क करें.
ऊपर