Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स इम्पोर्टर सेटअप और कस्टम कम्पलायंस
இந்தப் பொருள் இங்கு விற்பனை செய்வதற்குப் பொருந்தும்: संयुक्त राज्य

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स इम्पोर्टर सेटअप और कस्टम कम्पलायंस

Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में शिप की गई सभी इन्वेंट्री के लिए FBA इन्वेंट्री से जुड़ी शर्तें पूरी करना ज़रूरी है. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय, आपको अपने प्रोडक्ट के लिए कस्टम कंप्लायंस की जानकारी भी देनी होगी.

ज़्यादा जानकारी के लिए, ये सहायता विषय देखें :

Amazon को इम्पोर्ट किया गया सामान डिलीवर करना

इन्वेंट्री इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना

प्रोडक्ट कम्प्लायंस

प्रतिबंधित प्रोडक्ट और खतरनाक सामान (हैज़मैट (खतरनाक सामान))

दस्तावेज़ इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना

सामानों के इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट के दस्तावेज़ से जुड़ी शर्तें देश, कस्टम अथॉरिटी और प्रोडक्ट के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होंगे. आमतौर पर, नीचे दिए गए दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी :

कमर्शियल इनवॉइस : आपके द्वारा दिया गया (या अगर आप शिपर नहीं हैं, तो शिपर द्वारा दिया गया).

पैकिंग लिस्ट : आपके द्वारा दिया गया (या अगर आप शिपर नहीं हैं, तो शिपर द्वारा दिया गया).

फ़ॉरवर्डर की कार्गो रिसिप्ट (FCR) : कई फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में शिपमेंट डिस्ट्रीब्यूट किए जाने के समय, Amazon की ओरिजिन फ़ैसिलिटी में इसकी रिसीविंग के लिए Amazon द्वारा आपको (या अगर आप शिपर नहीं हैं, तो शिपर को) दिया गया.

नोट: FCR एकमात्र ऐसा दस्तावेज़ है जिसके लिए डिस्ट्रीब्यूट किए प्लेसमेंट का इस्तेमाल करके बुक किए गए शिपमेंट के लिए आपकी अनुमति की ज़रूरत होती है. अगर आप FCR ड्राफ़्ट रिसीव करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं, तो शिपिंग निर्देशों को स्वीकार करने के लिए आपसे नहीं कहा जाएगा. (आप FAI फ़ॉर्म भी रिसीव कर सकते हैं और इसे स्वीकार कर सकते हैं. Amazon यह फ़ॉर्म देता है जिससे FCR बनता है और ऑटोमेटेड मैनिफ़ेस्ट सिस्टम और इम्पोर्टर सुरक्षा फ़ाइलिंग फ़ाइल किया जाता है). FCR को एक बिज़नेस दिन में स्वीकार किया जाना चाहिए. इसका इस्तेमाल VAT एक्सपोर्ट पर रीफ़ंड के लिए किया जा सकता है.

बिल ऑफ़ लैडिंग : कैरियर द्वारा जनरेट किया गया. एयर फ़्रेट के लिए BOL को एयरवे बिल भी कहा जाता है.

एंट्री समरी फ़ॉर्म : कस्टम ब्रोकर द्वारा जनरेट किया गया.

ट्रांसपोर्टेशन बुक करने के बाद, आपको अपने शिपमेंट के लिए ज़रूरी खास दस्तावेज़ के बारे में बताया जाएगा.

इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR)

आपको या आपके द्वारा नियुक्त किसी एंटिटी को US में जाने वाली इन्वेंट्री के लिए इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) के तौर पर काम करना चाहिए. अपनी Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स प्रोफ़ाइल सेट करते समय, आपसे अपने IOR से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज़ देने के लिए कहा जाएगा. इस जानकारी में आपकी कंपनी का नाम और संपर्क जानकारी शामिल है.

नोट: प्रोफ़ाइल बनाने के बारे में चरण-दर-चरण निर्देशों के लिए, अंग्रेज़ी या चाइनीज़ भाषा में Seller Central में Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का इस्तेमाल करना डाउनलोड करें.

IOR नीचे बताई गई बातों के लिए ज़िम्मेदार है :

  • यह सुनिश्चित करना कि इम्पोर्ट किए गए सामान स्थानीय कानूनों और नियमों के अनुसार हैं
  • आपसे मिली जानकारी का इस्तेमाल करके पूरा किया गया कस्टम एंट्री समरी फ़ॉर्म और उससे जुड़े दस्तावेज़ फ़ाइल करना
  • उन सामानों पर तय की गई इम्पोर्ट ड्यूटी और दूसरे टैक्स का पेमेंट करना

IOR आपके शिपमेंट का कंसाइनी भी है. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के लिए, शिपिंग और कस्टम एंट्री दस्तावेज़ में इस तरह जानकारी दी जाएगी :

(आपका नाम), FBA की देखभाल में

(फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर का पता)

किसी भी शिपमेंट के लिए, Amazon किसी IOR, कंसाइनी या पार्टनर गवर्नमेंट एजेंसी (PGA) एजेंट के तौर पर काम नहीं करेगा, भले ही साइज़, वैल्यू, ओरिजिन, डेस्टिनेशन या प्रोडक्ट कोई भी हो. हालांकि, Amazon उन FBA शिपमेंट के लिए अल्टीमेट कंसाइनी है जिसका शिपिंग डेस्टिनेशन US है. जब आप अल्टीमेट कंसाइनी के तौर पर Amazon डालते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर का इस्तेमाल US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन आइडेंटिफ़िकेशन नंबर के तौर पर करें : 199900-02534.

ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय, आपसे शिपमेंट के लिए दूसरे संपर्क भी मांगे जाएंगे. इसमें एक्सपोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (EOR) शामिल है.

नॉन-रेज़ीडेंट इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR)

US में आने वाले FBA शिपमेंट के लिए इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR), अमेरिकी निवासी या नॉन-रेज़ीडेंट (फ़ॉरेन) एंटिटी या व्यक्ति हो सकता है. सभी नॉन-रेज़ीडेंट इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) को CBP फ़ॉर्म 5106 पूरा करना होगा और इसमें US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन का अपना इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर शामिल करना होगा.

  • अगर आपने पिछले साल नॉन-रेज़ीडेंट इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) के तौर पर US में इम्पोर्ट किया है : आपके पास पहले से इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर होगा. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ शुरुआत करते समय इसे कस्टम द्वारा असाइन किया गया इम्पोर्टर नंबर फ़ील्ड में डालें.
  • अगर आपके पास पहले से इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर है, भले ही आपने अभी तक US में इम्पोर्ट नहीं किया है : Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ शुरुआत करने के समय, क्या आपने पहले भी US में इम्पोर्ट किया है? में हां चुनें. उसके बाद, कस्टम द्वारा असाइन किया गया इम्पोर्टर नंबर फ़ील्ड में अपना इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर डालें.
  • अगर आपने पहले कभी US में इम्पोर्ट नहीं किया है और आपके पास इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर नहीं है : Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ शुरुआत करने के समय, क्या आपने पहले भी US में इम्पोर्ट किया है? में नहीं चुनें. हम CBP फ़ॉर्म 5106 भरेंगे और आपकी ओर से अमेरिकी कस्टम के साथ आपके बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करेंगे. कस्टम द्वारा असाइन किया गया इम्पोर्टर नंबर (CAIN) असाइन होने के बाद, हम उसे आपके पास फ़ॉरवर्ड करेंगे. असाइन होने के बाद, हम आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर को फ़ॉरवर्ड भी करेंगे.

कस्टम ब्रोकर

कस्टम ब्रोकर वह इंडिविज़ुअल या फ़र्म है जिसे नीचे बताए गए काम करने के लिए US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन से लाइसेंस मिला है :

  • किसी भी दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ के साथ कस्टम एंट्री तैयार करना और फ़ाइल करना
  • ड्यूटी के पेमेंट का इंतज़ाम करना
  • CBP कस्टडी से सामान रिलीज़ करने का इंतज़ाम करना
  • किसी भी तरह से कस्टम मामलों में इम्पोर्टर को रिप्रेज़ेंट करना

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स हमारी एंड-टू-एंड सर्विस के तौर पर थर्ड पार्टी कस्टम ब्रोकर का ऐक्सेस देता है. इसका मतलब यह हुआ कि आपके सभी शिपमेंट असाइन किए गए कस्टम ब्रोकर के पास अपने-आप चले जाते हैं.

Amazon के साथ पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी (POA)

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का इस्तेमाल करना शुरू करने पर, हम आपको US में इम्पोर्ट के लिए Amazon के साथ प्राइमरी POA पर सिग्नेचर करने के लिए कहेंगे. कस्टम POA फ़ॉर्म द्वारा, किसी पार्टी को कस्टम क्लीयरेंस के दौरान अपने एजेंट के तौर पर काम करने की अनुमति दी जाती है.

POA को अनुमति मिलने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन इससे आपके भविष्य के शिपमेंट का मूवमेंट और क्लीयरेंस आसान हो जाता है. POA से, हम आपकी ओर से दूसरे कैरियर और कस्टम ब्रोकर को सब-POA इशू कर पाते हैं. आपके शिपमेंट, कस्टम एंट्री या दोनों के बारे में कोई सवाल होने पर, आपका असाइन किया गया कस्टम ब्रोकर सीधे आपसे संपर्क कर सकता है.

  • अगर आपकी कंपनी एक कॉर्पोरेशन, एकल स्वामित्व या सीमित देनदारी वाली कंपनी (LLC) है, तो Amazon के साथ आपका POA हमेशा बना रहेगा.
  • अगर आपकी कंपनी पार्टनरशिप कंपनी है, तो आपको हर दो साल पर POA रिन्यू करवाना होगा.

आपकी कंपनी के POA पर साइन करने वाले व्यक्ति के पास सही अनुमति होनी चाहिए. कंपनी या सेलर के प्रकार के अनुसार यह अथॉरिटी अलग-अलग होती है और इसे US के नियमों द्वारा तय किया जाता है :

  • कॉर्पोरेशन या एकल स्वामित्व: प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, ट्रेज़रर, कॉर्पोरेट सेक्रेटरी, चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर, चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर, चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर, चेयरमैन, एकल स्वामी या मालिक सिग्नेचर कर सकता है.
  • LLC: मैनेजर, डायरेक्टर, प्रेसीडेंट, ऑफ़िसर, सदस्य या मैनेज करने वाले सदस्य सिग्नेचर कर सकता है.
  • पार्टनरशिप: पार्टनर या जनरल पार्टनर सिग्नेचर कर सकता है.

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का इस्तेमाल करना शुरू करने पर, हम यह कन्फ़र्म करने के लिए ज़्यादा जानकारी और दस्तावेज़ मांगेंगे कि आपके या कंपनी के लिए सिग्नेचर किसी अनुमति पाए व्यक्ति ने किया है. इसमें बिज़नेस लाइसेंस, अच्छी स्थिति में बिज़नेस का प्रूफ़, सालाना रिपोर्ट, इंडिविज़ुअल अथॉरिटी का प्रूफ़ या ऊपर दिए गए सभी शामिल हो सकते हैं.

POA पर सिग्नेचर करने वाले नॉन-रेज़ीडेंट इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) के लिए, हम आपको नॉन-रेज़ीडेंट कॉर्पोरेट सर्टिफ़िकेशन (NRCC) पूरा करने के लिए भी कहेंगे. किसी दूसरी कंपनी के ऑफ़िसर यह कन्फ़र्म करने के लिए NRCC पर सिग्नेचर करते हैं कि POA पर सिग्नेचर करने वाले ऑफ़िसर को ऐसा करने की अनुमति मिली है.

अगर POA के लिए कंटीन्यूअस US कस्टम बॉन्ड जैसे दस्तावेज़ की ज़रूरत है, तो हम उसे आपकी IOR प्रोफ़ाइल में अपलोड करेंगे. यह जानकारी आपके शिपिंग ट्रांज़ैक्शन के लिए मौजूद रहेगी, ताकि भावी शिपमेंट में आपका समय बचे.

US कस्टम बॉन्ड

US कस्टम बॉन्ड वह कॉन्ट्रैक्ट है जिसका इस्तेमाल US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी, टैक्स और शुल्क के पेमेंट की गारंटी देने के लिए किया जाता है. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा US में भेजे जाने वाले शिपमेंट के लिए इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) की ओर से कस्टम बॉन्ड की ज़रूरत होती है.

US कस्टम बॉन्ड दो प्रकार के होते हैं :

  • सिंगल-एंट्री कस्टम बॉन्ड कभी-कभी शिप करने वाले इम्पोर्टर के लिए होता है.
  • कंटीन्यूअस कस्टम बॉन्ड कभी-कभी शिप करने वाले इम्पोर्टर के लिए होता है.

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा US में सामानों को इम्पोर्ट करने के लिए, आपके पास कंटीन्यूअस US कस्टम बॉन्ड होना चाहिए या आपको उसे हासिल करना होगा. अगर आपके पास पहले से एक्टिव कंटीन्यूअस US कस्टम बॉन्ड है, तो शुरुआत के समय आपसे यह मांगा जाएगा. अगर नहीं है, तो Amazon इसे हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है. आप CBP की वेबसाइट पर सैंपल कस्टम बॉन्ड ढूंढ सकते हैं.

आपकी पहली बुकिंग पर कंटीन्यूअस US कस्टम बॉन्ड के लिए शुल्क ली जाएगी. उसके बाद, आपसे रिन्यू के लिए हर साल चार्ज लिया जाएगा. नीचे दिए गए शुल्क स्ट्रक्चर पिछले 12 महीनों (या अगर आपने पहले कभी इम्पोर्ट नहीं किया है, तो अगले 12 महीनों के लिए अनुमानित) में पेमेंट की गई अनुमानित ड्यूटी, टैक्स और शुल्क के अनुसार हैं.

$500,000 या उससे कम : शुल्क $350 होगी.

$500,000 से ज़्यादा : Amazon शुल्क का कैलकुलेशन करेगा और आपके पहले शिपमेंट के लिए कोटेशन देगा.

जब तक बॉन्ड सही है, तब तक आपका US कस्टम बॉन्ड आपके द्वारा पेमेंट की जा रही अनुमानित ड्यूटी, टैक्स और शुल्क के 10% के बराबर होना चाहिए. आप या इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) यह सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं कि बॉन्ड कवरेज अमाउंट मौजूदा समय का है.

नोट: अगर US कस्टम बॉन्ड इशू होने के बाद आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) का पता बदल गया है, तो बॉन्ड इशू करने वाले कस्टम ब्रोकर द्वारा बॉन्ड अपडेट करने का अनुरोध करें. आपके बॉन्ड का पता आपके प्राइमरी POA और सपोर्टिंग दस्तावेज़ में इस्तेमाल किए गए पते से मैच होना चाहिए, ताकि आपके लिए आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) का सेटअप पूरा किया जा सके.

टैरिफ़ क्लासिफ़िकेशन (HTS कोड)

टैरिफ़ क्लासिफ़िकेशन कोड का इस्तेमाल करके ज़्यादातर देश ग्लोबल लेवल पर ट्रेड किए जाने वाले सामानों को क्लासिफ़ाय करते हैं. इन कोड से, पार्टनर गवर्नमेंट एजेंसी (PGA) के लिए प्रोडक्ट की कस्टम वैल्यू और फ़्लैग से जुड़ी शर्तों, जैसे कि एंटी-डंपिंग या काउंटरवेलिंग ड्यूटी (ADD और CVD), तय की जाती हैं.

ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय या बाद में शिपिंग प्रोसेस में, आप अपनी इन्वेंट्री के लिए टैरिफ़ क्लासिफ़िकेशन दे सकते हैं या इसका रिव्यू कर सकते हैं.

हालांकि, कई देशों में हार्मोनाइज़्ड सिस्टम (HS) कोड का इस्तेमाल किया जाता है. US में हार्मोनाइज़्ड टैरिफ़ शेड्यूल (HTS) कोड का इस्तेमाल किया जाता है. HTS और HS, दोनों कोड में हर टैरिफ़ क्लासिफ़िकेशन की शुरुआत में छह डिजिट वाले यूनिवर्सल सेट का इस्तेमाल किया जाता है और देश के खास क्लासिफ़िकेशन को बताने के लिए आखिरी चार डिजिट का इस्तेमाल किया जाता है.

सही HTS कोड से क्लीयरेंस और शिपिंग समय को कम करने में मदद मिलती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपका शिपमेंट नियमों का पालन करता है. गलत कोड की वजह से डिलीवरी में देरी हो सकती है, कस्टम ड्यूटी को गलत तरीके से कैलकुलेट किया जा सकता है, आपके शिपमेंट को कस्टम द्वारा रोका या अस्वीकार किया जा सकता है या ऊपर बताई गई सभी चीज़ें हो सकती हैं. अगर आपके HTS कोड गलत हैं, तो कस्टम अथॉरिटी आप पर फ़ाइनेंशियल पेनाल्टी लगा सकती हैं या दूसरे एक्शन भी ले सकती हैं.

आप US इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन की HTS सर्च का इस्तेमाल करके अपने सामानों के लिए सही टैरिफ़ कोड ढूंढ सकते हैं. "फ़ूड", "जूते" या "प्लांट" जैसे कीवर्ड डालें, फिर सही कोड चुनें.

नोट: ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय, अपने प्रोडक्ट के HTS कोड देने का विकल्प आपको दिख सकता है. अगर आपको यह विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आप बाद में यह जानकारी दे सकते हैं.

कुछ मामलों में, Amazon ऐसे वैकल्पिक HTS कोड का सुझाव दे सकता है जिससे आपके प्रोडक्ट की जानकारी ज़्यादा सही तरीके से मिलती है. हम आपके HTS कोड के शुरुआती छह डिजिट का सुझाव भी दे सकते हैं और आपसे आखिरी चार डिजिट मांग सकते हैं.

आखिरकार, सबसे सही HTS कोड तय करना आपके ऊपर है. आपका इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) यह कोड तय करने के लिए ज़िम्मेदार है. आप गाइडेंस के लिए हार्मोनाइज़्ड टैरिफ़ शेड्यूल से सलाह ले सकते हैं, आपका कस्टम ब्रोकर सही होने के लिए आपके HTS कोड की जांच कर सकता है या ये दोनों काम किए जा सकते हैं.

HTS कोड का उदाहरण : 0901.21.0050 (नॉन-ऑर्गैनिक कैफ़ीनेटेड कॉफ़ी)


  1. HTS क्लासिफ़िकेशन कोड के पहले और दूसरे डिजिट से प्रोडक्ट के चैप्टर का पता चलता है. हमारे उदाहरण में, "09" का मतलब "कॉफी, चाय, मेट और मसाले" से है.
  2. HTS कोड के तीसरे और चौथे डिजिट से चैप्टर या हेडिंग में मौजूद किसी खास कैटेगरी का पता चलता है. हमारे उदाहरण में, "01" का मतलब "कॉफी" से है.
  3. HTS कोड के पांचवे और छठे डिजिट से प्रोडक्ट की सब-हेडिंग या सब-कैटेगरी का पता चलता है. हमारे उदाहरण में, "21" का मतलब "कैफ़ीनेटेड कॉफ़ी" से है (डिकैफ़ कॉफ़ी के लिए यह "22" है).
  4. HTS कोड के आखिरी चार डिजिट US में खास क्लासिफ़िकेशन के लिए हैं. हमारे उदाहरण में, "0050" का मतलब "नॉन-ऑर्गैनिक कॉफ़ी" से है.

कस्टम वैल्यू और ड्यूटी, टैक्स और शुल्क

कस्टम वैल्यू, इम्पोर्ट किए गए सामानों के लिए असाइन की गई मोनेटरी वैल्यू है. देश और कस्टम अथॉरिटी इसका इस्तेमाल ड्यूटी या इम्पोर्ट और कुछ एक्सपोर्ट पर कलेक्ट किए गए टैक्स का आकलन करने के लिए भी करते हैं.

ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय या बाद में शिपिंग प्रोसेस में, आप अपनी इन्वेंट्री के लिए कस्टम वैल्यू दे सकते हैं या इसका रिव्यू कर सकते हैं.

वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइज़ेशन कस्टम वैल्यू तय करने के लिए छह तरीकों की जानकारी देता है. इम्पोर्टर को नीचे दी गई लिस्ट से सबसे पहले लागू विकल्प का इस्तेमाल करना होगा.

इम्पोर्ट किए गए सामान की कस्टम वैल्यू तय करने के लिए ट्रांज़ैक्शन वैल्यू मुख्य तरीका है. यह उस सामान का कुल असल पेमेंट है. इस पेमेंट में पैकिंग लागत, रॉयल्टी और लाइसेंसिंग शुल्क जैसी सेल स्थितियों में किए गए सभी पेमेंट शामिल हैं.

एक जैसे सामानों की ट्रांज़ैक्शन वैल्यू से, एक जैसे सामान की ट्रांज़ैक्शन वैल्यू का इस्तेमाल करके, इम्पोर्ट किए गए सामान की कस्टम वैल्यू तय की जाती है. एक जैसे माने जाने के लिए, सामानों की क्वालिटी और उनके फिज़िकल एट्रीब्यूट एक जैसे होने चाहिए और उन्हें एक ही निर्माता द्वारा एक ही देश में बना होना चाहिए.

मिलते-जुलते सामानों की ट्रांज़ैक्शन वैल्यू से, मिलते-जुलते सामान की ट्रांज़ैक्शन वैल्यू का इस्तेमाल करके, इम्पोर्ट किए गए सामान की कस्टम वैल्यू तय की जाती है. मिलता-जुलता माने के लिए, सामानों में करीब-करीब एक जैसी चीज़ें होनी चाहिए और उनकी आम विशेषताएं मिलती-जुलती होनी चाहिए. वे कमर्शियल तौर पर इंटरचेंज की जा सकने वाली होनी चाहिए और उन्हें एक ही निर्माता द्वारा एक ही देश में बना हुआ होना चाहिए.

डिडक्टिव मेथड से, इम्पोर्ट किए गए सामान की यूनिट कीमत (या एक जैसे या मिलते-जुलते सामान की यूनिट कीमत) का इस्तेमाल करके उस सामान की वैल्यू तय की जाती है. इम्पोर्ट करने वाले देश के किसी असंबंधित खरीदार को प्रोडक्ट की बड़ी क्वान्टिटी में सेल करने के समय, इम्पोर्टर को अपने प्रोडक्ट की यूनिट कीमत का इस्तेमाल करना चाहिए. मुनाफ़े और कमीशन, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और इंश्योरेंस की लागत और कस्टम ड्यूटी के लिए लागू कटौती को यूनिट की कीमत से घटाया जाता है.

कंप्यूटेड मेथड से, प्रोडक्शन की लागत (मटेरियल और फ़ैब्रिकेशन) का इस्तेमाल करके, इम्पोर्ट किए गए सामान की कस्टम वैल्यू तय की जाती है. साथ ही, इससे मुनाफ़ा और उससे जुड़े खर्च (प्रोसेसिंग, ट्रांसपोर्ट, लोडिंग और अनलोडिंग, इंश्योरेंस, हैंडलिंग चार्ज) भी तय किए जाते हैं.

फ़ॉल-बैक मेथड में इम्पोर्ट किए गए सामानों की वैल्यू तय करने के लिए, वैल्यू तय करने के लिए ऊपर बताए गए से अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है और ज़रूरत होने पर मामूली एडजस्टमेंट किया जाता है. कोई और तरीका लागू न होने पर ही इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है.

सुनिश्चित करें कि आपके शिपमेंट के हर आइटम में सभी कमर्शियल और एंट्री दस्तावेज़ेशन पर इसकी कस्टम वैल्यू के तौर पर आकलन की गई सही वैल्यू है. ड्यूटी के अंडरपेमेंट या ओवरपेमेंट से बचने के लिए, US कस्टम नाममात्र या गलत वैल्यू की जांच कर सकता है. अगर कोई कस्टम वैल्यू नहीं दी गई है, तो शिपमेंट अस्वीकार किया जाएगा.

प्रोडक्ट की सही कस्टम वैल्यू तय करने के लिए, आप Amazon की ओर से असाइन किए गए अपने कस्टम ब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं या बाहरी सलाहकार से बात कर सकते हैं. यह जानने के लिए US कस्टम वैल्यू का आकलन कैसे किया जाता है, CBP की वेबसाइट पर जाएं.

आपके शिपमेंट के लिए आकलन की गई कस्टम ड्यूटी, अतिरिक्त टैक्स और शुल्क की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या इम्पोर्ट कर रहे हैं (जिसे उनके HTS कोड द्वारा तय किया जाता है), इसकी कस्टम वैल्यू और कंट्री ऑफ़ ओरिजिन. कुछ प्रोडक्ट के लिए ऐसे अतिरिक्त टैक्स भी लिए जा सकते हैं जिनका आकलन कस्टम अथॉरिटी द्वारा किया जाता है, जैसे कि एक्साइज़ टैक्स या एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD). US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन भी हर शिपमेंट के लिए दो शुल्क का आकलन करते हैं :

  • सभी US इम्पोर्ट के लिए मर्चेंडाइज़ प्रोसेसिंग शुल्क ली जाती है. इसके लिए कस्टम वैल्यू का 0.3464% लिया जाता है (इसमें ड्यूटी, फ़्रेट और इंश्योरेंस चार्ज शामिल नहीं हैं) और यह हर शिपमेंट के लिए अधिकतम $485 होता है.
  • ओशियन फ़्रेट द्वारा शिप किए गए सभी US इम्पोर्ट के लिए हार्बर मेंटेनेंस शुल्क ली जाती है. इसके लिए कस्टम वैल्यू का 0.125% लिया जाता है.

याद रखें, कस्टम अथॉरिटी को सही कस्टम वैल्यू बताने के लिए आपका इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) ज़िम्मेदार है. आपके शिपमेंट के लिए आंकी गई सभी कस्टम ड्यूटी, टैक्स और शुल्क के लिए भी वे ज़िम्मेदार हैं.

नोट: ऊपर दी गई जानकारी में टैक्स, कानून या दूसरी प्रोफ़ेशनल सलाह शामिल नहीं है और इसका इस्तेमाल इस तरह के किसी मकसद के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

एंट्री समरी

एंट्री समरी (CBP फ़ॉर्म 7501) में US कस्टम अथॉरिटी द्वारा आकलन किए अनुसार इम्पोर्ट किए गए शिपमेंट के लिए पेमेंट की गई ड्यूटी और टैक्स की लिस्ट होती है. आपके शिपमेंट के लिए एंट्री समरी तैयार होने पर, आपको Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स टीम से ईमेल मिलेगा. आपको 72 घंटों में एंट्री समरी का रिव्यू करके, शामिल की गई ड्यूटी और टैक्स कन्फ़र्म करने या उस पर विवाद करने के लिए कहा जाएगा. अगर 72 घंटों में आप जवाब नहीं देते हैं, तो एंट्री समरी अपने-आप कस्टम अथॉरिटी के पास सबमिट हो जाएगी, ताकि वे इम्पोर्ट प्रोसेस जारी रखने के लिए प्रोसेसिंग कर सकें. ध्यान दें, आप और/या आपका इम्पोर्टर अभी भी एंट्री समरी में मौजूद जानकारी के लिए ज़िम्मेदार है.

अपनी एंट्री समरी का रिव्यू करने के लिए, ये काम करें :

  1. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स टीम से मिले ईमेल में मौजूद मेरी एंट्री समरी पर क्लिक करें. इससे आप ट्रांसपोर्टेशन बुक करें वर्कफ़्लो में चले जाएंगे.
  2. चरण 6 – शिपिंग दस्तावेज़ टैब में, एंट्री समरी ढूंढकर रिव्यू करें पर क्लिक करें.
  3. एंट्री समरी रिव्यू करने के बाद, शामिल की गई ड्यूटी और टैक्स के साथ अपनी सहमति दिखाने के लिए कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें. या विवाद करें पर क्लिक करके कमेंट डालें और विवाद करने की वजह बताएं. उसके बाद सबमिट करें पर क्लिक करें. आपको विवाद के लिए एक बिज़नेस दिन में जवाब मिलेगा.

एंट्री समरी की ज़्यादा जानकारी के लिए, US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन वेबसाइट पर जाएं. कम वैल्यू वाली एंट्री (सेक्शन 321 – एंट्री टाइप 86) के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पर जाएं.

पार्टनर गवर्नमेंट एजेंसी (PGA)

प्रोडक्ट के टैरिफ़ क्लासिफ़िकेशन (HTS कोड) से, इम्पोर्ट करने के लिए देश की खास शर्तें फ़्लैग हो सकती हैं. US में, कई पार्टनर गवर्नमेंट एजेंसी (PGA) द्वारा शर्तों का आकलन और उन्हें रेगुलेट किया जाता है. शर्तों में अक्सर खास परमिट या ज़्यादा दस्तावेज़ की ज़रूरत शामिल होती है

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा अपने प्रोडक्ट अपलोड करते समय, आप संबंधित PGA जानकारी डाल सकते हैं. आप जांच के नतीजे, ट्रेडमार्क ऑथोराइज़ेशन लेटर, परमिट, लाइसेंस या दूसरे लागू फ़ॉर्म के साथ PDF या दूसरे दस्तावेज़ भी अपलोड कर सकते हैं.

अगर PGA डेटा नहीं है या गलत है, तो आपका कैरियर, कस्टम ब्रोकर या Amazon आपसे संपर्क कर सकता है. आपकी बुकिंग आगे बढ़ाने से पहले, इस तरह का सभी डेटा सही और पूरा होना चाहिए. सही PGA के साथ डिक्लेयर नहीं किए गए शिपमेंट को US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन द्वारा रोका या जब्त किया जाएगा और आपके खर्च पर रिटर्न या डिस्ट्रॉय किया जाएगा.

PGA को आपकी किसी भी इन्वेंट्री की ज़रूरत पड़ने पर, आपको US में रहने वाले एजेंट का पता लगाना होगा. उदाहरण के लिए, फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को फ़ॉरेन सप्लायर वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम (FSVP) एजेंट रखने के लिए इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) की ज़रूरत होती है. उन कंपनियों के लिए सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क (SPN) पर जाएं जो FSVP एजेंट, कस्टम ब्रोकरेज या इम्पोर्ट से जुड़ी दूसरी सर्विस दे सकती हैं. ध्यान दें, Amazon कोई PGA एजेंट नहीं हो सकता.

सामान्य PGA और शर्तें

एजेंसी/प्रोग्राम रेगुलेट किए गए आइटम के उदाहरण ज़रूरी
US फ़िश और वाइल्डलाइफ़ सर्विस (FWS) लेदर, फ़र, फ़ेदर, बोन, मदर-ऑफ़-पर्ल F&W सर्टिफ़िकेट
फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) कॉस्मेटिक्स, किचनवेयर, कुकवेयर, ह्यूमन फ़ूड, डिवाइस FDA प्रोडक्ट कोड, निर्माता का नाम, पता
एनिमल एंड प्लांट हेल्थ इंस्पेक्शन सर्विस (APHIS) पशु या पौधे से बने प्रोडक्ट (लकड़ी वाले आइटम) लेसी एक्ट सर्टिफ़िकेट, CITES, PPQ 505
US डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर (USDA) मांस, पोल्ट्री, अंडे वाले प्रोडक्ट डेयरी लाइसेंस, एग्रीकल्चरल परमिट
कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ़्टी कमीशन (CPSC) खिलौने, बेबी प्रोडक्ट, बच्चों के कपड़े सामान्य कंफ़ॉर्मिटी सर्टिफ़िकेट, बच्चों के कंफ़ॉर्मिटी सर्टिफ़िकेट
CBP बौद्धिक संपदा के अधिकार (नकली) ट्रेडमार्क वाले आइटम, ब्रैंडेड कपड़े ट्रेडमार्क के मालिकाना हक का प्रूफ़, ट्रेडमार्क ऑथोराइज़ेशन लेटर
डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंटी-डंपिंग एंड काउंटरवेलिंग ड्यूटी लकड़ी से बने बेडरूम फ़र्नीचर, कैनेडियन सॉफ़्टवुड लम्बर, स्टील के प्रकार नॉन-रीइम्बर्समेंट सर्टिफ़िकेट
नोट: ये सिर्फ़ कुछ सबसे आम PGA और उनसे जुड़ी शर्तें हैं. आपके प्रोडक्ट पर PGA से जुड़ी दूसरी शर्तें लागू हो सकती हैं.

ज़रूरी हो सकने वाली ज़्यादा जानकारी

ट्रांसपोर्टेशन की बुकिंग करते समय या शिपिंग प्रोसेस में बाद में, आपसे यह कन्फ़र्म करने के लिए कहा जा सकता है कि ये स्टैंडर्ड इम्पोर्ट नियम और शर्तें आपके शिपमेंट में शामिल आइटम पर लागू होती हैं या नहीं :

  • एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD)
  • काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD)
  • टॉक्सिक सबस्टेंस कंट्रोल एक्ट
  • रेडिएशन-एमिटिंग डिवाइस (RAD)
  • लेसी एक्ट (US में लकड़ी या पौधे से बने प्रोडक्ट इम्पोर्ट करने के लिए)

ज़्यादा जानकारी के लिए, Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स प्रोडक्ट कम्प्लायंस पर जाएं.

प्रतिबंधित और रोक लगाए गए प्रोडक्ट

ज़्यादा परमिट या अनुमति की ज़रूरत वाले सामान्य आइटम में एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, पौधे और बीज, फ़ूड, अल्कोहोल, विटामिन, सप्लीमेंट, मेडिकल डिवाइस, दवाएं और मेडिकेशन, खतरनाक सामान और कीटनाशक शामिल हैं. ज़्यादा जानने के लिए, FBA प्रोडक्ट प्रतिबंध पर जाएं. संभावित CPB या दूसरे सरकारी प्रतिबंधों या रोक के लिए, CPB पेज पर जाएं.

प्रोडक्ट तैयार करने से जुड़ी शर्तों, सरकारी सुरक्षा से जुड़ी शर्तों और प्रोडक्ट पर लगे प्रतिबंधों का पालन न करने से, Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स और आपके सभी FBA शिपमेंट के लिए नीचे दी गई एक या इससे ज़्यादा स्थितियां हो सकती हैं:

  • Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में इन्वेंट्री लेने से अस्वीकार किया जाना
  • इन्वेंट्री का डिस्पोज़ल या रिटर्न होना
  • Amazon में भावी शिपमेंट को ब्लॉक करना
  • फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में तैयारी या नॉन-कंप्लायंस के लिए चार्ज लिया जाना

इम्पोर्ट का रिटर्न

Amazon, फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में स्टोर की गई इन्वेंट्री को US के बाहर के पते पर रिटर्न नहीं कर सकता. अपनी इन्वेंट्री अपने पास रिटर्न करवाने के लिए, रिमूवल ऑर्डर बनाते समय US का रिटर्न पता दें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

US कस्टम बॉन्ड टेम्पलेट कहां पाया सकता है?

आप CBP से US कस्टम बॉन्ड टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको कस्टम बॉन्ड ड्राफ़्ट करते समय हमारी कंप्लायंस टीम में मौजूद पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी स्पेशलिस्ट से सलाह लेने का सुझाव भी देते हैं.

US कस्टम बॉन्ड की वैलिडिटी कैसे कन्फ़र्म करते हैं?

आप अपने कस्टम ब्रोकर से अपना कस्टम बॉन्ड वेरिफ़ाय कर सकते हैं. अगर आपने Amazon द्वारा अपना कस्टम बॉन्ड खरीदा है, तो अपने कस्टम बॉन्ड नंबर के साथ हमसे संपर्क करें. हम आपके लिए ब्रोकर का इंतज़ाम करेंगे.

मेरे पास US कस्टम बॉन्ड की जानकारी है, लेकिन बॉन्ड की फिज़िकल कॉपी नहीं है. क्या सिर्फ़ बॉन्ड की जानकारी देना ठीक है?

हां. जब तक आप बॉन्ड की पूरी जानकारी नहीं देते, तब तक बिना फिज़िकल कॉपी के कस्टम बॉन्ड की जानकारी देना ठीक है.

मेरे US कस्टम बॉन्ड की आखिरी तारीख निकल रही है और उसे रिन्यू या अपडेट करने की ज़रूरत है. मुझे किससे संपर्क करना चाहिए?

अगर आपने कस्टम ब्रोकर या ज़मानत द्वारा US कस्टम बॉन्ड खरीदा है, तो बॉन्ड रिन्यू या अपडेट करने के लिए उस पार्टी से संपर्क करें. अगर आपने Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ शुरुआत करते समय कस्टम बॉन्ड खरीदा है, तो आपका बॉन्ड अपने-आप रिन्यू हो जाएगा. उसके बाद, रिन्यूअल के बाद पहले शिपमेंट पर आपसे चार्ज लिया जाएगा. Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा खरीदे गए बॉन्ड में मौजूद अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए, हमसे संपर्क करें.

मेरे US कस्टम बॉन्ड को रिन्यू किया गया है, लेकिन मेरे पास सिर्फ़ ओरिजिनल की स्कैन की गई कॉपी है. मुझे क्या करना चाहिए?

इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड बनाते समय, एम्पलॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) या कस्टम द्वारा असाइन किया गया इम्पोर्टर नंबर (CAIN) दें. उसके बाद, हम आपकी ओर से जानकारी कन्फ़र्म करेंगे.

मेरे US कस्टम बॉन्ड को रिन्यू किया गया है, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हुआ है. इसके लागू होने से पहले मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप अपने बॉन्ड की शुरुआत से पहले सामानों को इम्पोर्ट करने की उम्मीद करते हैं, तो अपने कस्टम ब्रोकर से संपर्क करके उन्हें बॉन्ड के शुरुआत की तारीख बदलने के लिए कहें. अगर आपको ठीक से नहीं पता कि आपके इम्पोर्ट के समय बॉन्ड लागू होगा या नहीं, तो Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ शुरुआत करने पर इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड बनाते समय बॉन्ड की जानकारी दें. हम आपके लिए जानकारी कन्फ़र्म करेंगे. अगर कस्टम बॉन्ड अभी तक एक्टिव नहीं है, तो हम आपको इस बारे में बताएंगे.

क्या मेरी कंपनी का नाम वहीं होना चाहिए जिसे मेरे US कस्टम बॉन्ड पर दिया गया है?

आपके US कस्टम बॉन्ड, पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी, नॉन-रेज़ीडेंट कॉर्पोरेट सर्टिफ़िकेशन और दूसरे दस्तावेज़ों पर मौजूद कंपनी का नाम, फिज़िकल पता और सिग्नेटरी की जानकारी बिल्कुल एक जैसी होनी चाहिए. एकमात्र अपवाद यह है कि US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन सिस्टम में कैरेक्टर लिमिट की वजह से बॉन्ड पर कंपनी का नाम छोटा किया गया हो सकता है (नीचे दिया गया सवाल देखें). ऐसी स्थिति में, आपका कस्टम ब्रोकर आपकी कंपनी के नाम के पार्ट को एब्रिविएट कर सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी कंपनी के नाम के अंत में "Limited" है, तो बॉन्ड में एब्रिविएशन के तौर पर "Ltd" का इस्तेमाल किया जा सकता है.

CPB सिस्टम में कैरेक्टर लिमिट की वजह से, मेरे US कस्टम बॉन्ड पर कंपनी का नाम पूरी तरह से नहीं दिखाया जा सकता. मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप कस्टम सिस्टम में संबंधित पते की जानकारी अपडेट करके रखते हैं, तो हम एब्रिविएट की गई कंपनी का नाम स्वीकार कर सकते हैं. हम यह कन्फ़र्म करने के लिए उसी हिसाब से आपके सबमिशन का रिव्यू करेंगे जिससे बिज़नेस के नाम की पहचान हो सके. अगर आगे की कार्रवाई की ज़रूरत है, तो हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे.

मेरे ऑफ़िस का पता बदल गया है, इसलिए बिज़नेस लाइसेंस में वह पता नहीं है जो इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR), कस्टम बॉन्ड, POA या NRCC पते में है. क्या Amazon अभी भी इसे स्वीकार कर सकता है?

अगर वह पता नहीं दिखता जो आपके कस्टम बॉन्ड, POA और NRCC में है, तो Amazon, बिज़नेस लाइसेंस को स्वीकार नहीं कर सकता. हालांकि, अगर आपके बिज़नेस लाइसेंस पर मौजूद पता आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) के पते से मैच नहीं होता है, तो यह ठीक है.

मेरे US कस्टम बॉन्ड का पता और कंपनी का पता बदल गया है. मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपकी कंपनी का पता बदल जाता है, तो सुनिश्चित करें कि आपने बॉन्ड इशू करने वाले कस्टम ब्रोकर के साथ भी अपने US कस्टम बॉन्ड का पता अपडेट किया है. आम तौर पर, इस अपडेट में एक दिन से भी कम समय लगता है. अगर आपको नहीं पता कि कस्टम ब्रोकर से कैसे संपर्क किया जाए, तो अपने कस्टम बॉन्ड नंबर के साथ हमसे संपर्क करें. हम आपके लिए ब्रोकर का इंतज़ाम करेंगे.

मेरे IOR सेटअप के दौरान मेरे द्वारा डाली गई जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड के सेटअप के दौरान आपसे मिली जानकारी का इस्तेमाल आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) के लिए पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी बनाने के लिए किया जाता है. इसमें POA की सिग्नेटरी पार्टी और उनके बिज़नेस की जानकारी भी वेरिफ़ाय की जाती है. अगर आप IOR सेटअप के दौरान अपनी दी गई जानकारी को बदलना चाहते हैं, तो इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) सबमिट करने से पहले ऐसा करें. जानकारी गलत होने पर, आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) को अनुमति मिलने में देरी हो सकती है.

मुझे US-रजिस्टर्ड या नॉन-US-रजिस्टर्ड सेलर के लिए अपना इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर कहां मिल सकता है?

आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) नंबर को CBP आइडेंटिफ़िकेशन नंबर फ़ील्ड में आपके कस्टम बॉन्ड के प्रिंसिपल सेक्शन में डाला जाएगा.

मेरे इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) ने पहले ही Amazon के कस्टम ब्रोकर के साथ डायरेक्ट-ब्रोकर POA सबमिट किया था. मुझे एक और POA सबमिट करने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

अगर आपके इम्पोर्टर ऑफ़ रिकॉर्ड (IOR) ने जनवरी, 2020 से पहले या उसके दौरान Amazon के कस्टम ब्रोकर के साथ डायरेक्ट-ब्रोकर POA पूरा किया है, तो उन्हें Amazon के साथ नया POA पूरा करना होगा. इस शर्त से हम शिपमेंट के लिए अपने रूटिंग विकल्पों को बढ़ा सकते हैं.

अगर मेरे पास कई देशों में रजिस्टर की हुई कंपनियां हैं, तो Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ किस देश की कंपनी का इस्तेमाल करना चाहिए?

अपनी बिज़नेस स्थितियों के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए लागू कंपनी चुनें. प्रोसेसिंग में देरी से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपकी जानकारी सही है. अगर आपकी बिज़नेस स्थितियां बदलती हैं, तो Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन भी अपडेट करें.

पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी फ़ॉर्म भरने के लिए किन जानकारी की ज़रूरत होती है?

POA फ़ॉर्म भरते समय, ये बातें सुनिश्चित करें 1) प्रिंट और सिग्नेचर, दोनों में सिग्नेटरी का नाम है, 2) प्रिंट किया हुआ नाम अंग्रेज़ी में है और 3) सिग्नेचर में मौजूद नाम और प्रिंट किया गया नाम एक ही है, इसमें शब्दों का क्रम एक ही होना शामिल है. (उदाहरण के लिए, अगर प्रिंट किया गया नाम "Zhang, San" है, तो सिग्नेचर में मौजूद नाम "Zhang, San" होना चाहिए, न कि "San Zhang") चाइनीज़ भाषा के कैरेक्टर, कंपनी का स्टैंप (चॉप) या दोनों तब डाले जा सकते हैं जब उन्हें अंग्रेज़ी भाषा में भी प्रिंट किया गया हो. (उदाहरण के लिए, प्रिंट किए गए नाम में "张三 Zhang, San." हो सकता है.)

हांगकांग बिज़नेस लाइसेंस दस्तावेज़ के लिए किन दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है : इनकारपोरेशन सर्टिफ़िकेट की या बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ऑर्डिनेंस के फ़ॉर्म 2 (चैप्टर 310) की?

हांगकांग बिज़नेस लाइसेंस दस्तावेज़ के लिए दोनों दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं.

மேல்புறம்

Amazon ग्लोबल लॉजिस्टिक्स इम्पोर्टर सेटअप और कस्टम कम्पलायंस

  • एंट्री टाइप 86 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल