'सब्सक्राइब और सेव करें' प्रोग्राम से Amazon के ग्राहक और Amazon Business ग्राहक अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट की बार-बार और शेड्यूल की गई डिलीवरी के लिए साइन अप कर सकते हैं.
सब्सक्राइबर को अपनी डिलीवरी पर बेस डिस्काउंट मिलता है जिसे आप सेलर के तौर पर फ़ंड करते हैं. जिन ग्राहकों के पास पांच या उससे ज़्यादा ऐसे 'सब्सक्राइब और सेव करें' सब्सक्रिप्शन ऑर्डर हैं जिन्हें समान डिलीवरी दिन पहुंचने के लिए शेड्यूल किया गया है, वे टियर वाले स्टेटस तक पहुंचते हैं, जिससे उनकी डिलीवरी में शामिल सभी प्रोडक्ट पर अतिरिक्त बचत अनलॉक हो जाती है. ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए बेस डिस्काउंट और टियर वाले स्टेटस के काम करने का तरीका सेक्शन देखें.
'सब्सक्राइब और सेव करें' में हिस्सा लेने पर, आप प्रोग्राम के नियम और शर्तों से सहमत होते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे पात्रता और सेलर फ़ंडिंग से जुड़ी शर्तें देखें.
प्रोग्राम में भाग लेने के लिए, आपके पास अच्छी स्थिति वाला सेलिंग अकाउंट होना चाहिए और आपको ब्रैंड का मालिक होना चाहिए. ब्रैंड रजिस्टर करने के बारे में जानकारी के लिए, Amazon Brand Registry पर जाएं.
अगर 'सब्सक्राइब और सेव करें' चालू करने का विकल्प आपकी सेटिंग में दिखाई नहीं देता है और आपको लगता है कि आपके पास योग्य, रीस्टॉक करने योग्य आइटम हैं, तो सेलिंग पार्टनर सहायता से संपर्क करें.
प्रोडक्ट की पात्रता तय करने के लिए Amazon नीचे दिए गए क्राइटेरिया का इस्तेमाल करता है.
प्रोडक्ट की पात्रता के अलावा, ऑफ़र को प्रोग्राम के लिए योग्य होने के लिए लगातार कम से कम तीन महीने तक नीचे दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए :
प्रोडक्ट एनरोलमेंट, रिमूवल और सब्सक्रिप्शन ट्रांसफ़र के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, 'सब्सक्राइब और सेव करें' सेलेक्शन मैनेजमेंट पर जाएं.
पॉज़िटिव Amazon ग्राहक एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करने के लिए सेलर परफ़ॉर्मेंस रिव्यू किए जा रहे हैं. परफ़ॉर्मेंस का आकलन करते समय, हम कुछ क्राइटेरिया पर विचार करते हैं, जैसे कि सब्सक्राइब करने वाले व्यक्ति की डिमांड पूरी करने के लिए ज़्यादा इन्वेंट्री लेवल बनाए रखने की आपकी योग्यता, ग्राहक का फ़ीडबैक, 'सब्सक्राइब और सेव करें' ऑर्डर के कैंसलेशन और डिलीवरी परफ़ॉर्मेंस.
एनरोलमेंट के बाद इस न्यूनतम बार को पूरा नहीं करने वाले प्रोडक्ट को प्रोग्राम से रिमूव किया जाएगा और ग्राहक के सब्सक्रिप्शन कैंसल हो जाएंगे. परफ़ॉर्मेंस से जुड़े खराब आंकड़ों से प्रोग्राम में शामिल होने की आपकी योग्यता पर असर पड़ सकता है.
आप तीन बेस फ़ंडिंग विकल्पों में से कोई विकल्प चुन सकते हैं : 0%, 5% या 10%. डिलीवरी में पांच या उससे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाले सब्सक्राइबर टियर वाले स्टेटस तक पहुंचते हैं और टियर किए गए उन शिपमेंट के लिए Amazon अतिरिक्त 5% फ़ंड देगा. आप प्रोडक्ट मैनेज करें पर फ़ंडिंग को अपडेट और अपने सेलेक्शन को मैनेज कर सकते हैं.
नीचे दिए गए बेस डिस्काउंट और फ़ंडिंग की जानकारी 5 नवंबर 2019 के बाद बनाए गए सभी सब्सक्रिप्शन पर लागू होती है. किसी डिलीवरी में पांच या इससे ज़्यादा सब्सक्रिप्शन से टियर स्टेटस अनलॉक हो जाता है जिसका मतलब है ग्राहकों के लिए ज़्यादा बचत.
सेलर द्वारा 0% पर फ़ंड किया गया
डिलीवरी की समान तारीख के लिए शेड्यूल किए गए सब्सक्रिप्शन वाले चार प्रोडक्ट पर ग्राहकों को कोई डिस्काउंट नहीं मिलता है. एक ही डिलीवरी तारीख पर पांच या ज़्यादा सब्सक्रिप्शन होने से 5% डिस्काउंट मिलता है (Amazon द्वारा फ़ंड किया गया) .
सेलर द्वारा 5% पर फ़ंड किया गया
डिलीवरी की समान तारीख के लिए शेड्यूल किए गए सब्सक्रिप्शन वाले चार प्रोडक्ट पर ग्राहकों को 5% डिस्काउंट मिलता है. एक ही डिलीवरी तारीख पर पांच या ज़्यादा सब्सक्रिप्शन होने से 5% के डिस्काउंट के साथ ही (आपके द्वारा फ़ंड की गई) 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है (Amazon द्वारा फ़ंड की गई) जिसका मतलब है कि हर ग्राहक पर 10% की बचत.
सेलर द्वारा 10% पर फ़ंड किया गया
डिलीवरी की समान तारीख के लिए शेड्यूल किए गए सब्सक्रिप्शन वाले चार प्रोडक्ट पर ग्राहकों को 10% डिस्काउंट मिलता है. एक ही डिलीवरी तारीख पर पांच या ज़्यादा सब्सक्रिप्शन होने से 10% के डिस्काउंट के साथ ही (आपके द्वारा फ़ंड की गई) 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है (Amazon द्वारा फ़ंड की गई) जिसका मतलब है कि हर ग्राहक पर 15% की बचत.
5 नवंबर 2019 से पहले बनाए गए सब्सक्रिप्शन के लिए डिस्काउंट फ़ंडिंग से जुड़ी शर्तें अलग हो सकती हैं. 'सब्सक्राइब और सेव करें' डिस्काउंट में सेलर कूपन और प्रमोशनल डिस्काउंट ऐड होते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप 'सब्सक्राइब और सेव करें' में प्रोडक्ट पर Amazon डील चलाते हैं, तो प्रोग्राम का डिस्काउंट डील प्राइस के अलावा लागू होगा.
Amazon के फ़ैसले पर, सब्सक्राइब और सेव करें प्रोडक्ट के लिए ग्राहक के ऑर्डर, एक या एक से ज़्यादा सेलर को एलोकेट किए जा सकते हैं. प्रोग्राम में आपका हिस्सा लेना, यह गारंटी नहीं देता है कि आपको 'सब्सक्राइब और सेव करें' ऑर्डर मिलेगा.
ग्राहक किसी भी समय 'सब्सक्राइब और सेव करें' सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं. 'सब्सक्राइब और सेव करें' से ग्राहक की उम्मीदों को पूरा करने के लिए, आपकी डिलीवरी को नीचे दी गई किसी भी वजह से रोका जा सकता है :
अपने सब्सक्रिप्शन पर डिलीवरी फिर से शुरू करने के लिए, Amazon को इन्वेंट्री भेजें या 'अपनी इन्वेंट्री मैनेज करें' पेज पर अपनी कीमत अपडेट करें.