FBA प्रोडक्ट पर आखिरी तारीख
Este tema se aplica a vender en: संयुक्त राज्य

FBA प्रोडक्ट पर आखिरी तारीख

आखिरी तारीख वाली इन्वेंट्री लिस्ट करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप नीचे दी गई पॉलिसी और शर्तों का पालन करते हों. पालन न करने पर आपकी लिस्टिंग रिमूव की जा सकती है, आपका Amazon सेलिंग अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा सकता है या आपकी इन्वेंट्री डिस्पोज़ की जा सकती है.

आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट का डेफ़िनेशन

अगर प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर इस्तेमाल की आखिरी तारीख नहीं दी गई है, तब भी Amazon ऐसे किसी भी प्रोडक्ट को आखिरी तारीख वाला मानता है जिसकी शेल्फ़ लाइफ़ खत्म हो जाती है या समय के साथ जिसका असर कम हो जाता है.

आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट में नीचे दिए गए प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ़ यही प्रोडक्ट शामिल नहीं हैं :

  • ऐसा कोई भी प्रोडक्ट जिसकी आखिरी तारीख उस प्रोडक्ट या उसकी पैकेजिंग पर छपी होती है
  • कंज़्यूमेबल प्रोडक्ट, जैसे कि पोटैटो चिप्स, चाय पत्ती और इंसानों या जानवरों के इस्तेमाल के लिए बने न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट
  • टॉपिकल प्रोडक्ट, जैसे कि स्किन क्रीम, साबुन, शैम्पू, हेयर स्प्रे और इंसानों या जानवरों के इस्तेमाल के लिए बने कॉस्मेटिक्स
  • क्लीनिंग प्रोडक्ट, जैसे कि डिसइन्फ़ेक्टेंट वाइप, क्लीनिंग स्प्रे व सॉल्यूशन और डिटर्जेंट
  • ऐसे प्रोडक्ट जिनमें आखिरी तारीख तक होने वाले कॉम्पोनेन्ट मौजूद होते हैं, जैसे कि कॉफ़ी सेट के साथ सेल जाने वाली कोई कॉफ़ी मशीन
  • ऐसा कोई भी प्रोडक्ट जिस पर खोलने के बाद की अवधि (PAO) का निशान बना हो (इमेज नीचे दी गई है)


आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट के लिए शेल्फ़-लाइफ़ से जुड़ी शर्तें

Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर चेक-इन के समय, सभी प्रोडक्ट की बची हुई शेल्फ़ लाइफ़ बतानी चाहिए जिसमें उसे इस्तेमाल करने योग्य ज़रूरी समय के साथ 90 और दिन शामिल होने चाहिए. उदाहरण के लिए, 240 दिन तक हर दिन लिए जाने वाले सप्लीमेंट की बोतल में 240 दिनों की बची हुई शेल्फ़ लाइफ़ के साथ ही अतिरिक्त 90 दिन भी होने चाहिए, जिनका कुल योग 330 दिन होता है.

नीचे दी गई टेबल में उन प्रोडक्ट को लिस्ट किया गया है जिन्हें Amazon उनकी शेल्फ़-लाइफ़ गाइडलाइन के साथ आखिरी तारीख वाला मानता है.

नोट: यह पूरी लिस्ट नहीं है और इसे सिर्फ़ गाइड के तौर पर बनाया गया है.
प्रोडक्ट प्रोडक्ट की आखिरी तारीख से पहले फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में आने में लगने वाला न्यूनतम समय
चिप्स और दूसरी तरह के स्नैक्स 90 दिन
ड्राई फ्रूट 180 दिन
बेबी फ़ॉर्मूला 180 दिन
सीरियल और ग्रेनोला बार 180 दिन
पालतू जानवरों के खाने-पीने की चीज़ें और ट्रीट 180 दिन
कॉफ़ी, चाय, सोडा और जूस जैसे पीने के आइटम 270 दिन
सलाद ड्रेसिंग और तेल 270 दिन
आटा, मसाले और बेकिंग सप्लाई 270 दिन
पीनट बटर, जैम और प्रीज़र्व 365 दिन
पास्ता 365 दिन
मसाले, जिसमें आयोडीनयुक्त नमक और मिर्च शामिल हैं 365 दिन
कैंडी 540 दिन
डिब्बाबंद खाना 540 दिन
हर्बल या मिनरल सप्लीमेंट 730 दिन
क्लीनिंग से जुड़े सामान 900 दिन
पर्सनल केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट (शैंपू, साबुन, लोशन, मेकअप, फ़्रेगरेंस) 900 दिन

इस्तेमाल की आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट को लेबल करना

आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट की लेबलिंग के लिए इन शर्तों का पालन करना चाहिए.

  • खाने-पीने की चीज़ों वाले सभी प्रोडक्ट (जानवरों के प्रोडक्ट समेत) पर आखिरी तारीख या मैन्युफ़ैक्चरिंग की तारीख साफ़ तौर पर लिखी होनी चाहिए. सिर्फ़ लॉट नंबर मौजूद होना ही काफ़ी नहीं होता.
  • सभी बेबी फ़ूड और बेबी फ़ॉर्मूला प्रोडक्ट पर आखिरी तारीख साफ़ तौर पर लिखी होनी चाहिए.
  • कोई भी आखिरी तारीख साफ़ तौर पर लेबल की जानी चाहिए. 'इस तारीख तक सही' या 'इस तारीख तक बेचें' को आखिरी तारीख जैसा ही माना जाता है.
  • प्रोडक्ट बनने की कोई भी तारीख साफ़ तौर पर लेबल की जानी चाहिए. मैन्युफ़ैक्चरिंग की तारीख प्रोडक्शन की तारीख ही होती है.
  • किसी प्रोडक्ट पर मैन्युफ़ैक्चरिंग की तारीख या आखिरी तारीख के मौजूद नहीं होने पर आपके प्रोडक्ट को रिसीव करने में देरी हो सकती है या फिर फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर प्रोडक्ट आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट के तौर पर भी रिसीव किए जा सकते हैं.
  • सभी मेडिकल डिवाइस पर आखिरी तारीख होनी चाहिए. उन्हें YYYY-MM-DD फ़ॉर्मेट में साफ़ तौर पर दिखाया जाना चाहिए.
  • मेडिकल डिवाइस के अलावा दूसरे प्रोडक्ट के लिए, स्वीकार किए जाने वाले तारीख के फ़ॉर्मेट ये हैं :
    • MM-DD-YYYY
    • MM-YYYY
  • न्यूमेरिकल फ़ॉर्मेट में लिखी गई तारीख को बेहतर माना जाता है. हालांकि, महीने को अल्फ़ाबेटिक तरीके से शॉर्ट फ़ॉर्म (उदाहरण के लिए, DD-JAN-YYYY) में लिखी गई तारीखों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • सभी केस पैक, मल्टी-पैक और डिस्प्ले कार्टन में कार्टन या बंडल पर आखिरी तारीख होनी चाहिए. इसके साथ ही कार्टन या बंडल के अंदर मौजूद हर इंडिविज़ुअल आइटम पर भी यह तारीख होनी चाहिए.
  • प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर मौजूद आखिरी तारीख या दूसरी जानकारी (जैसे कि सामग्री, ड्रग फ़ैक्ट, नेट कंटेंट या डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी) को न छिपाएं.

ऊपर बताई गई सभी शर्तों को पूरा करने के अलावा, आखिरी तारीख वाली सभी FBA इन्वेंट्री के लिए Amazon बारकोड लेबल की ज़रूरत होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, इन्वेंट्री ट्रैक करने के लिए Amazon बारकोड का इस्तेमाल करना और FBA लेबल सर्विस पर जाएं.

महत्वपूर्ण:
  • हमारा सिस्टम आखिरी तारीख से जुड़ी जानकारी को स्टोर करने के लिए कोऑर्डिनेटड यूनिवर्सल टाइम (UTC) का इस्तेमाल करता है. टाइम-ज़ोन बदलने की वजह से, कार्टन के लेबल पर दी गई तारीख, आपकी डाली गई मूल तारीख से अलग हो सकती है.
  • Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में आने पर जिन आइटम के इस्तेमाल की आखिरी तारीख बीत चुकी है उन्हें डिस्पोज़ल के लिए मार्क किया जाता है. डिस्पोज़ल के लिए रखी गई इन्वेंट्री आपको रिटर्न नहीं की जाएगी.
  • हमारे फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर प्रोडक्ट शिप करते समय, हर कार्टन में हर ASIN के लिए इस्तेमाल की सिर्फ़ एक ही आखिरी तारीख हो सकती है. आप एक ही कार्टन में एक से ज़्यादा ASIN शिप कर सकते हैं, बशर्ते हर ASIN के लिए इस्तेमाल की आखिरी तारीख एक ही हो. अगर एक ही ASIN के लिए इस्तेमाल की आखिरी तारीख अलग-अलग हैं, तो अलग-अलग आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट को अलग-अलग बॉक्स में शिप किया जाना चाहिए.
  • रेगुलेटरी बॉडी द्वारा इग्ज़ेम्प दिए जाने पर भी इन्वेंट्री को इसकी प्रिंट की गई आखिरी तारीख खत्म होने के तारीख से पहले नहीं बेची जा सकती. इसमें COVID-19 टेस्ट किट के फ़ायदेमंद आयु के लिए US FDA अपडेट शामिल है. COVID-19 प्रोडक्ट को हैंडल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, आखिरी तारीख वाले COVID-19 प्रोडक्ट पर जाएं.

आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट को तैयार करना

आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट की शिपिंग के लिए उन्हें सही पैकेजिंग में पूरी तरह से बंद और सील किया जाना चाहिए. जिन आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट के लिए ज़्यादा तैयारी की ज़रूरत होती है, जैसे कि पॉली बैग या बबल रैप, उन पर प्रोडक्ट की तैयारी या पैकेजिंग के बाहर लागू होने वाली आखिरी तारीख के लेबल लगे होने चाहिए. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि Amazon Associates चेक-इन प्रोसेस के दौरान आखिरी तारीख देख सकें.

Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में इन्वेंट्री कंट्रोल

हमारे फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर प्रोडक्ट पहुंचने के बाद, हम उनकी शेल्फ़ लाइफ़ को मॉनिटर करते हैं, ताकि हमारे ग्राहक ऐसे प्रोडक्ट रिसीव न करें जिनकी इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख बीत गई है या फिर जल्द ही खत्म होने वाली है. नहीं बेची गई इन्वेंट्री जिसकी आखिरी तारीख बीत गई है या फिर ASIN की शेल्फ़ लाइफ़ जल्द ही खत्म होने वाली है, उसे हमारे फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में सेल न करने योग्य स्थिति पर सेट किया जाता है. सेल न करने योग्य आपके प्रोडक्ट को ऑटोमैटिक तरीके से आपके पास वापस भेजने के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी इन्वेंट्री सेटिंग को ऐसा करने के लिए सेट करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने-आप इन्वेंट्री रिमूव करें पर जाएं.

ज़रूरी लिंक

FBA लेबलिंग वीडियो ट्यूटोरियल

FBA प्रोडक्ट बारकोड से जुड़ी शर्तें

इन्वेंट्री रिमूव करें (ओवरव्यू)

FBA प्रोडक्ट पर आखिरी तारीख

इस्तेमाल की आखिरी-तारीख वाले प्रोडक्ट के एट्रीब्यूट

Volver arriba

FBA प्रोडक्ट पर आखिरी तारीख

  • आखिरी तारीख वाले प्रोडक्ट के एट्रीब्यूट