प्रोडक्ट जानकारी पेज और ऑफ़र
इस लेख में इन देशों में बेचने के बारे में ही जानकारी दी गई है: संयुक्त राज्य

प्रोडक्ट जानकारी पेज और ऑफ़र

प्रोडक्ट जानकारी पेज वह जगह है जहां ग्राहक Amazon पर बेचे जाने वाले यूनीक प्रोडक्ट खोजते हैं. इसमें सेलर या Amazon के एक या ज़्यादा ऑफ़र शामिल हो सकते हैं.

यह पेज शेयर की गई स्पेस है जिसमें प्रोडक्ट के सभी ऑफ़र के लिए सामान्य एट्रीब्यूट दिखाए गए हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है :

  • टाइटल
  • इमेज
  • बुलेट पॉइंट
  • डिस्क्रिप्शन
  • प्रोडक्ट वेरिएशन (जैसे कि साइज या रंग)
  • ग्राहक समीक्षा

कुछ कैटेगरी में अतिरिक्त प्रोडक्ट जानकारी एट्रीब्यूट होते हैं. उदाहरण के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स में कैमरे में ऑप्टिकल ज़ूम और मैक्स रिज़ॉल्यूशन जैसे एट्रीब्यूट होते हैं जिनकी ज़रूरत दूसरी प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए नहीं होगी.

आप और दूसरे सेलर प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ऑफ़र लिस्ट कर सकते हैं. आप किसी प्रोडक्ट के लिए अपना खुद का ऑफ़र बनाते और कंट्रोल करते हैं, जिसमें कीमत, शॉपिंग के विकल्प, स्थिति और दूसरे एट्रीब्यूट शामिल हैं. अगर प्रोडक्ट Amazon पर मौजूद नहीं है, तो आप नई प्रोडक्ट लिस्टिंग का अनुरोध सबमिट कर सकते हैं और Amazon आपके लिए नया प्रोडक्ट जानकारी पेज बनाएगा. निर्माता और सेलर योगदान की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर Amazon यह तय करता है कि कौनसी जानकारी को प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाने के लिए शामिल किया जाए. ज़्यादा जानकारी के लिए, 'प्रोडक्ट जानकारी पेज के बारे में जानें' पेज देखें.

नोट: नए रजिस्टर किए गए सेलर के लिए, Amazon पर सेल के लिए प्रोडक्ट की लिस्ट बनाने में रजिस्ट्रेशन करने के बाद 90 मिनट या इससे ज़्यादा समय लग सकता है.

प्रोडक्ट जानकारी पेज के बारे में टूर

​आइटम को लिस्ट करने और वेरिएशन बनाने का तरीका सहित प्रोडक्ट जानकारी पेज के बारे में जानें. कैटलॉग ड्रॉप-डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट ऐड करें चुनें. प्रोडक्ट ऐड करें पेज पर, "प्रोडक्ट ऐड करने के बारे में जानकारी" सेक्शन देखें.

प्रोडक्ट जानकारी पेज पर मौजूद अतिरिक्त जानकारी और अपनी लिस्टिंग में प्रोडक्ट ऐड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक देखें :

प्रोडक्ट ऑफ़र ऐड करने के लिए Seller Central का इस्तेमाल करना

अपने ऑफ़र ऐड करने के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज पर पहले से मौजूद प्रोडक्ट को सर्च करने और अपने ऑफ़र को ऐड करने के लिए Seller Central में इन्वेंट्री टूल का इस्तेमाल करें.

अगर आपके पास प्रोफ़ेशनल सेलिंग प्लान है, तो आप उस इन्वेंट्री टेम्पलेट फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपको बल्क में प्रोडक्ट ऑफ़र की बड़ी संख्या अपलोड करने में मदद मिलेगी. शुरू करने के लिए कैटलॉग ड्रॉप डाउन मेन्यू से, अपलोड द्वारा प्रोडक्ट ऐड करें चुनें.

अगर आपके पास ऑफ़र किए जाने वाले प्रोडक्ट की संख्या कम है या अगर आपके पास प्रोफ़ेशनल सेलिंग प्लान नहीं है, तो आप एक बार में एक प्रोडक्ट ऐड करने के लिए नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. कैटलॉग ड्रॉप-डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट ऐड करें चुनें.
  2. वह प्रोडक्ट सर्च करें जिसे आप Amazon पर बेचना चाहते हैं.
    नोट: अगर आप UPC, EAN, JAN या ISBN जैसे प्रोडक्ट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करके सर्च करते हैं, तो सर्च के नतीजे ज़्यादा सही होते हैं.
  3. लिस्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट के लिए इस प्रोडक्ट को बेचें बटन पर क्लिक करें.
    महत्वपूर्ण: इस प्रोडक्ट को बेचें क्लिक करने के बाद, Amazon Services Seller Central पेज पर दिए गए किसी भी प्रतिबंध को देखें. अगर आपको इस बात का पता चलता है कि आपको इस प्रोडक्ट को ऐड करने की अनुमति नहीं है, तो ज़्यादा जानें लिंक पर क्लिक करें.
  4. अगर आपको प्रोडक्ट ऐड करने की अनुमति है, तो आपको ऑफ़र पेज पर भेजा जाएगा.
  5. कीमत, क्वान्टिटी, स्थिति और शिपिंग विकल्पों सहित अपने ऑफ़र की जानकारी ऐड करें.
  6. अपने किए गए बदलावों को सेव करें.

Amazon कैटलॉग में प्रोडक्ट ऐड करना

अगर आपको Amazon पर कोई प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है, तो आप प्रोडक्ट की जानकारी सबमिट कर सकते हैं ताकि Amazon नया प्रोडक्ट जानकारी पेज बना सके. जानकारी पेज उन सेलर के साथ शेयर किए जाते हैं जो ठीक इसी तरह के प्रोडक्ट ऑफ़र करते हैं.

  1. कैटलॉग ड्रॉप-डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट ऐड करें चुनें.
  2. मुझे Amazon पर नहीं बेचा गया प्रोडक्ट ऐड करना है पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरी जानकारी डालें, जिसे वर्कफ़्लो में मौजूद टैब में लाल रंग से हाइलाइट किया जाएगा.
  4. दिए गए टैब में ज़रूरी जानकारी डालने के बाद, आप सबमिट करें पर क्लिक कर सकते हैं.
ऊपर

प्रोडक्ट जानकारी पेज और ऑफ़र

  • प्रोडक्ट टाइटल से जुड़ी शर्तें और गाइडलाइन
  • मीडिया प्रोडक्ट के प्रकार
  • टाइटल की लंबाई की क्राइटेरिया से संबंधित अपवाद
  • कम्प्लायंस ID एट्रीब्यूट – पेस्टिसाइड मार्किंग
  • कम्प्लायंस ID एट्रीब्यूट – FCC रेडियो फ्रीक्वेंसी एमिशन कम्प्लायंस
  • अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना
  • अपने ड्राफ़्ट पूरे करना
  • एक बार में एक प्रोडक्ट ऐड करना
  • शर्तें और प्रतिबंध
  • Amazon पर अपने प्रोडक्ट ढूंढना
  • लिस्टिंग कीमत देकर अपने प्रोडक्ट पर रेफ़रल प्राइस दिखाना
  • अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज में बदलाव सुझाना
  • अपनी लिस्टिंग को अपडेट करें
  • प्रोडक्ट लिस्टिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर करना
  • क्या आपको और मदद चाहिए?

    सेलर फ़ोरम पर जाएंSeller Central पर ज़्यादा देखें