प्रोडक्ट जानकारी पेज वह जगह है जहां ग्राहक Amazon पर बेचे जाने वाले यूनीक प्रोडक्ट खोजते हैं. इसमें सेलर या Amazon के एक या ज़्यादा ऑफ़र शामिल हो सकते हैं.
यह पेज शेयर की गई स्पेस है जिसमें प्रोडक्ट के सभी ऑफ़र के लिए सामान्य एट्रीब्यूट दिखाए गए हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है :
कुछ कैटेगरी में अतिरिक्त प्रोडक्ट जानकारी एट्रीब्यूट होते हैं. उदाहरण के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स में कैमरे में ऑप्टिकल ज़ूम और मैक्स रिज़ॉल्यूशन जैसे एट्रीब्यूट होते हैं जिनकी ज़रूरत दूसरी प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए नहीं होगी.
आप और दूसरे सेलर प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ऑफ़र लिस्ट कर सकते हैं. आप किसी प्रोडक्ट के लिए अपना खुद का ऑफ़र बनाते और कंट्रोल करते हैं, जिसमें कीमत, शॉपिंग के विकल्प, स्थिति और दूसरे एट्रीब्यूट शामिल हैं. अगर प्रोडक्ट Amazon पर मौजूद नहीं है, तो आप नई प्रोडक्ट लिस्टिंग का अनुरोध सबमिट कर सकते हैं और Amazon आपके लिए नया प्रोडक्ट जानकारी पेज बनाएगा. निर्माता और सेलर योगदान की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर Amazon यह तय करता है कि कौनसी जानकारी को प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाने के लिए शामिल किया जाए. ज़्यादा जानकारी के लिए, 'प्रोडक्ट जानकारी पेज के बारे में जानें' पेज देखें.
आइटम को लिस्ट करने और वेरिएशन बनाने का तरीका सहित प्रोडक्ट जानकारी पेज के बारे में जानें. कैटलॉग ड्रॉप-डाउन मेन्यू से प्रोडक्ट ऐड करें चुनें. प्रोडक्ट ऐड करें पेज पर, "प्रोडक्ट ऐड करने के बारे में जानकारी" सेक्शन देखें.
प्रोडक्ट जानकारी पेज पर मौजूद अतिरिक्त जानकारी और अपनी लिस्टिंग में प्रोडक्ट ऐड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक देखें :
अपने ऑफ़र ऐड करने के लिए प्रोडक्ट जानकारी पेज पर पहले से मौजूद प्रोडक्ट को सर्च करने और अपने ऑफ़र को ऐड करने के लिए Seller Central में इन्वेंट्री टूल का इस्तेमाल करें.
अगर आपके पास प्रोफ़ेशनल सेलिंग प्लान है, तो आप उस इन्वेंट्री टेम्पलेट फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपको बल्क में प्रोडक्ट ऑफ़र की बड़ी संख्या अपलोड करने में मदद मिलेगी. शुरू करने के लिए कैटलॉग ड्रॉप डाउन मेन्यू से, अपलोड द्वारा प्रोडक्ट ऐड करें चुनें.
अगर आपके पास ऑफ़र किए जाने वाले प्रोडक्ट की संख्या कम है या अगर आपके पास प्रोफ़ेशनल सेलिंग प्लान नहीं है, तो आप एक बार में एक प्रोडक्ट ऐड करने के लिए नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको Amazon पर कोई प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है, तो आप प्रोडक्ट की जानकारी सबमिट कर सकते हैं ताकि Amazon नया प्रोडक्ट जानकारी पेज बना सके. जानकारी पेज उन सेलर के साथ शेयर किए जाते हैं जो ठीक इसी तरह के प्रोडक्ट ऑफ़र करते हैं.