अपने शिपिंग रेट सेट करना
इस लेख में इन देशों में बेचने के बारे में ही जानकारी दी गई है: संयुक्त राज्य

अपने शिपिंग रेट सेट करना

आप शिपिंग टेम्पलेट में अपने प्रोडक्ट के लिए शिपिंग रेट सेट कर सकते हैं. सेटिंग मेन्यू से, शिपिंग सेटिंग पर क्लिक करें और फिर शिपिंग टेम्पलेट टैब पर जाएं, आपको वहां शिपिंग टेम्पलेट बनाने या बदलाव करने के विकल्प दिखाई देंगे. हर शिपिंग टेम्पलेट के लिए, आप ज़रूरत के अनुसार नीचे दिए गए रेट मॉडल में से कोई एक मॉडल चुन सकते हैं :

आइटम या वज़न के अनुसार शिपिंग

अगर आप यह रेट मॉडल चुनते हैं, तो खरीदार द्वारा आपके प्रोडक्ट की खरीदारी करते समय, Amazon ऑर्डर के लिए हर शिपमेंट का फ़्लैट रेट और हर वज़न या हर आइटम के लिए सही शिपिंग रेट लागू करता है.

वज़न के अनुसार शिपिंग रेट का उदाहरण :

आप हर-शिपमेंट के लिए $4.00 और हर-पाउंड के लिए $0.50 का फ़्लैट रेट सेट करते हैं. खरीदार आपसे दो प्रोडक्ट, 25 पाउंड के टेलीविज़न और 1 पाउंड के DVD प्लेयर की खरीदारी करता है. Amazon उस ग्राहक के लिए कुल शिपिंग चार्ज को इस तरह कैलकुलेट करता है :

$4.00 + $0.50 x (25 पाउंड + 1 lb.) = $17.00.

आइटम पर आधारित शिपिंग रेट का उदाहरण :

आप हर शिपमेंट के लिए $4.00 और हर आइटम के लिए $1.00 की फ़्लैट रेट सेट करते हैं. कोई खरीदार आपको दो प्रोडक्ट का ऑर्डर देता है. Amazon खरीदार के कुल शिपिंग चार्ज को इस तरह कैलकुलेट करता है :

$4.00 + $1.00 x 2 आइटम = $6.00.

प्राइस बैंड के अनुसार शिपिंग

प्राइस बैंड के अनुसार शिपिंग रेट मॉडल से आप ऑर्डर के प्राइस की रेंज या बैंड बना सकते हैं. हर प्राइस बैंड का अपना शिपिंग रेट होता है. जब कोई खरीदार आपके प्रोडक्ट की खरीदारी करता है, तो Amazon ऑर्डर की कुल वैल्यू रिव्यू करता है, उस बैंड को तय करता है जिसमें यह कुल वैल्यू आनी चाहिए और उसके बाद प्राइस बैंड के लिए आपका बताया गया शिपिंग रेट लागू करता है.

प्राइस बैंड के अनुसार शिपिंग रेट का उदाहरण :

आप ऐसे प्राइस बैंड बनाते हैं, जैसे :

रेवेन्यू बैंड शिपिंग शुल्क
$0.00 - 50.00 $10.00
$50.01 - 80.00 $5.00
$80.01 - उससे ऊपर $0.00

कोई खरीदार कुल $75 का ऑर्डर देता है, जो दूसरे प्राइस बैंड में आता है. आपके प्राइस-बैंड रेट के आधार पर, Amazon खरीदार से कुल शिपिंग चार्ज के तौर पर $5.00 लेता है.

वज़न के टियर पर शिपिंग

वज़न टियर शिपिंग रेट मॉडल सिर्फ़ फ़्रेट शिपिंग टेम्पलेट में उपलब्ध है जो फ़िलहाल सिर्फ़ अनुरोध के आधार पर ऑफ़र किया जाता है. योग्य सेलर फ़्रेट शिपिंग के लिए ऑर्डर के वज़न द्वारा टियर बना सकते हैं. हर वज़न टियर का अपना शिपिंग रेट होता है. जब कोई खरीदार आपके प्रोडक्ट की खरीदारी करता है, तो Amazon ऑर्डर के कुल वज़न टियर की पहचान करता है और इसके बाद आपने जो वज़न का टियर बताया है, उसके हिसाब से फ़्लैट प्रति-शिपमेंट रेट और हर वज़न श्रेणी के लिए शिपिंग रेट लागू करता है.

वज़न के टियर के अनुसार शिपिंग रेट का उदाहरण :

आप वज़न के अनुसार कैटेगरी बनाते हैं, जैसे :

वज़न टियर शिपिंग शुल्क
0-100 पाउंड $0.50/पाउंड
100 पाउंड से ज़्यादा $0.25/पाउंड
फ़्लैट रेट $5

कोई खरीदार कुल 200 पाउंड वज़न वाला ऑर्डर देता है. कैटेगरी के अनुसार आपके तय रेट के आधार पर, Amazon खरीदार से कुल शिपिंग चार्ज $80 कैलकुलेट करता है :

$5 + (100 पाउंड * $0.50) + (100 पाउंड* $0.25) = $80

ऊपर