सब्सक्राइब और सेव करें से जुड़ी नियम और शर्तें
Bài viết này áp dụng cho việc bán hàng tại: संयुक्त राज्य

सब्सक्राइब और सेव करें से जुड़ी नियम और शर्तें

ये नियम और शर्तें Amazon सर्विसेज़ बिज़नेस सॉल्यूशंस एग्रीमेंट को सपोर्ट करती हैं और सब्सक्राइब और सेव करें प्रोग्राम ("प्रोग्राम") में आपकी भागीदारी को तय करती हैं.

1. सेलर की पात्रता

आपको प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए, प्रोग्राम सहायता पेज पर बताई गई पात्रता की शर्तों को पूरा करना होगा.

2. प्रोडक्ट एनरोलमेंट, प्रोडक्ट की उपलब्धता, और प्रोडक्ट को हटाना

(a) अगर प्रोडक्ट योग्य है, तो भी Amazon उन्हें प्रोग्राम में एनरोल कर सकता है और नहीं भी. आप या Amazon यानी दोनों में से कोई भी, किसी भी समय प्रोग्राम से आपके प्रोडक्ट के एनरोलमेंट को कैंसल कर सकता है.

(b) प्रोग्राम सहायता पेज पर दी गई पात्रता से जुड़ी शर्तों को पूरा करने वाले प्रोडक्ट को ही प्रोग्राम में एनरोल किया जा सकता है.

(c) अगर आप प्रोग्राम द्वारा कोई प्रोडक्ट ऑफ़र करते हैं, तो आप Amazon पर उस प्रोडक्ट को उन ग्राहकों को भी ऑफ़र करेंगे जो सब्सक्राइब और सेव करें का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

3. ग्राहक डिस्काउंट और प्राइसिंग

(a) प्रोग्राम सहायता पेज पर Amazon ने जितने अमाउंट का डिस्काउंट दिया है, आप प्रोग्राम में प्रोडक्ट पर ऑफ़र किए गए ग्राहक सब्सक्रिप्शन के लिए उस डिस्काउंट के अलावा कोई भी अतिरिक्त डिस्काउंट देने के लिए सहमति देते हैं. Amazon, प्रोग्राम द्वारा ऑफ़र किए गए किसी भी प्रोडक्ट पर ग्राहक को अतिरिक्त डिस्काउंट देने का विकल्प चुन सकता है. ये डिस्काउंट ऑर्डर करते समय आपके प्रोडक्ट की कीमत पर लागू होते हैं.

(b) आप दूसरे Amazon प्रोग्राम के डिस्काउंट और अपने प्रोडक्ट पर ऑफ़र किए जाने वाले प्रमोशनल डिस्काउंट को कंबाइन कर सकते हैं. ये डिस्काउंट आपके हर प्रोडक्ट के लिए लागू प्रोग्राम डिस्काउंट में ऐड कर दिए जाते हैं.

4. ऑर्डर फ़ुलफ़िलमेंट और कैंसलेशन

Amazon के फ़ैसले पर, ‘सब्सक्राइब और सेव करें' प्रोडक्ट के लिए कस्टमर के ऑर्डर, एक या एक से ज़्यादा सेलर को एलोकेट किए जा सकते हैं. प्रोग्राम में आपका हिस्सा लेना, यह गारंटी नहीं देता है कि आपको ‘सब्सक्राइब और सेव करें’ ऑर्डर मिलेगा. ग्राहक किसी भी समय सब्सक्राइब और सेव करें सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं.

पिछली बार अपडेट 12 जून 2024 को किया गया था

Đầu trang