Fulfillment by Amazon (FBA) पर कोई नया प्रोडक्ट लिस्ट करते समय, आपको Amazon को कुछ खास खतरनाक सामानों (जिसे खतरनाक सामान भी कहा जाता है) की जानकारी देनी चाहिए.
आपकी लिस्टिंग तैयार होने के बाद, हम आपसे सुरक्षा डेटा शीट या छूट दिखाने वाली शीट मांग सकते हैं. ज़रूरी जानकारी और दस्तावेज़ न दे पाने की वजह से शिपमेंट में देरी हो सकती है और ग्राहक के प्रोडक्ट की डिलीवरी कैंसल की जा सकती है. अधूरी, गलत या मैच नहीं होने वाली जानकारी वाले प्रोडक्ट की सेल को FBA के लिए ब्लॉक कर सकता है.
सुरक्षा डेटा शीट (SDS) या इग्ज़ेम्प्शन शीट अपलोड करने के लिए, खतरनाक सामानों का क्लासिफ़िकेशन मैनेज करें और दस्तावेज़ अपलोड करें पर क्लिक करें. खतरनाक सामानों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, खतरनाक सामानों के पहचान से जुड़ी गाइड (हैज़मैट) पर जाएं या यह सेलर यूनिवर्सिटी वीडियो देखें : खतरनाक सामान का ओवरव्यू.
FBA लिस्टिंग बनाते समय या मौजूदा लिस्टिंग को कन्वर्ट करते समय, आपको वर्कफ़्लो में खतरनाक सामान की जानकारी ऐड करें पर क्लिक करके बैटरी और खतरनाक सामान के तौर पर रेगुलेट किए गए प्रोडक्ट, दोनों के लिए खतरनाक सामान की जानकारी शामिल करनी चाहिए. यह ज़रूर देख लें कि आप सही और पूरी जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपके प्रोडक्ट का सही क्लासिफ़िकेशन किया जा सके और उसे सेल के लिए ब्लॉक न किया जाए.
बैटरी के लिए ज़रूरी जानकारी
बैटरी की जानकारी में, हमें बताएं कि आपका प्रोडक्ट बैटरी है या आपके प्रोडक्ट में बैटरी इस्तेमाल होती है. अगर आपका जवाब हां है, तो आपको नीचे बताए अनुसार ज़्यादा जानकारी देनी होगी :
क्या प्रोडक्ट में बैटरी शामिल है? | अगर आपके प्रोडक्ट में नीचे दी गई क्राइटेरिया को पूरा किया जाता है, तो 'हां' चुनें :
|
क्या बैटरी बटन सेल है या कॉइन बैटरी है? |
बटन सेल बैटरी, छोटी सिंगल सेल बैटरी होती है जिसका डायमीटर इसकी ऊंचाई से ज़्यादा होता है. इन बैटरी को घड़ी की बैटरी, सेल या कॉइन बैटरी सेल के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपके प्रोडक्ट में ऐसी बैटरी है जो ऊपर बताई गई डेफ़िनेशन को पूरा करती है, तो 'हां' चुनें. |
क्या आपके प्रोडक्ट में बैटरी से चलने वाले एक से ज़्यादा प्रोडक्ट या आइटम हैं? | अगर आपके प्रोडक्ट में बैटरी से चलने वाले कई प्रोडक्ट हैं, तो 'हां' चुनें. उदाहरण के लिए, रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कार जहां कार और रिमोट कंट्रोल दोनों होते हैं या बैटरी के साथ दी जाती है. |
इस प्रोडक्ट के साथ बैटरी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? | ड्रॉप-डाउन मेन्यू से नीचे दिए गए में से कोई एक चुनें :
|
बैटरी कंपोज़ीशन | ड्रॉप-डाउन मेन्यू से बैटरी कंपोज़ीशन चुनें (उदाहरण : एल्कलाइन, लिथियम-आयन). आमतौर पर यह जानकारी खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है. |
अगर आपके प्रोडक्ट में बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह एक खतरनाक सामान हो सकता है जिसके लिए नीचे बताई गई कुछ या सभी जानकारी देनी होगी :
बताएं कि प्रोडक्ट कोई सेल है या उसमें बैटरी है. |
|
बैटरी/सेल का प्रकार/साइज़ | ड्रॉप-डाउन मेन्यू से बैटरी का प्रकार चुनें (उदाहरण : AAA, CR123A). आमतौर पर यह जानकारी खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है. अगर आपको बैटरी के प्रकार की जानकारी नहीं है, तो अन्य चुनें. अगर प्रोडक्ट के साथ बैटरी शामिल हैं, तो दी गई किसी भी स्पेयर बैटरी के लिए शामिल करना सुनिश्चित करें. |
बैटरियों की संख्या | स्पेयर बैटरी समेत, बैटरी की कुल संख्या डालें. |
क्या बैटरी नॉन-स्पिलेबल क्राइटेरिया को पूरा करती है? |
इस बात का सेल्फ़ सर्टिफ़िकेशन कि आपकी बैटरी नॉन-स्पिलेबल के लिए ट्रांसपोर्ट गाइडलाइन में बताई गई क्राइटेरिया को पूरा करती है. इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : (49 CFR 173.159(f)/ खास प्रोविज़न 238, ADR का पैराग्राफ़ a) |
क्या बैटरी में कोई मुफ़्त या नहीं सोखने वाला लिक्विड होता है? |
इस बात का सेल्फ़-सर्टिफ़िकेशन कि आपकी बैटरी फ़्री-फ़्लोइंग लिक्विड के लिए ट्रांसपोर्टेशन रेगुलेशन को पूरा करती है. बैटरी में फ़्री या नहीं सोखने वाली लिक्विड होनी चाहिए और इसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाना चाहिए इलेक्ट्रोलाइट क्रैक या टूटे हुए केस से न निकल सके. इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : (49 CFR 173.159a(d) / खास प्रोविज़न 238, ADR का पैराग्राफ़ b) |
बैटरी का वज़न (ग्राम में) |
सभी बैटरियों के कुल वज़न को ग्राम में डालें. यह स्टैंडअलोन बैटरी या कई बैटरियों का कुल वज़न होता है. इसमें पैकेजिंग या उस डिवाइस का वज़न शामिल नहीं होता है जिसमें इन्हें इस्तेमाल किया जाता है.
नोट: अगर निर्माता की ओर से लिथियम कंटेंट की जानकारी दी गई है, तो हमेशा इस एंट्री के लिए उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अगर निर्माता यह जानकारी नहीं दे पाता, तो हर सेल की एम्पीयर/घंटे की रेटिंग पता होने पर (वज़न के हिसाब से ग्राम के बराबर के एम्पीयर), इसकी मदद से लिथियम कंटेंट की कैलकुलेशन की जा सकती है. अपने प्रोडक्ट का लिथियम कंटेंट कैलकुलेट करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, 2024 लिथियम बैटरी गाइडेंस से जुड़े दस्तावेज़ देखें. |
लिथियम बैटरी पैकेजिंग | बताएं कि प्रोडक्ट लिथियम बैटरी है या इक्विपमेंट में सेल के साथ है या स्टैंडअलोन सेल है.
|
बैटरी पैकेजिंग | बताएं कि प्रोडक्ट बैटरी है या इक्विपमेंट में सेल के साथ है या स्टैंडअलोन सेल है.
|
क्या व्हीकल या वेसेल में बैटरी इंस्टॉल है? |
व्हीकल (या वेसेल) एक या इससे ज़्यादा व्यक्तियों या सामानों को ले जाने के लिए तैयार किए गए सेल्फ़-प्रोपेल्ड उपकरण हैं. इस तरह के व्हीकल के उदाहरण इलेक्ट्रिकल से चलने वाली कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, तीन और चार पहिया वाहन या मोटरसाइकिल, ट्रक, लोकोमोटिव, साइकिल (इलेक्ट्रिक मोटर वाला पेडल साइकिल) और इस प्रकार के अन्य व्हीकल (उदाहरण के लिए, सेल्फ़-बैलेंसिंग व्हीकल या ऐसे व्हीकल जिसमें कम से कम एक सीटिंग पॉज़िशन न हो), लॉन ट्रैक्टर, सेल्फ़-प्रोपेल्ड फ़ार्मिंग और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, बोट, एयरक्राफ़्ट, व्हीलचेयर और अन्य मोबिलिटी ऐड्स शामिल हैं. इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : 49 CFR 173.220(d)/खास प्रोविज़न HMR का 135 |
क्या इक्विपमेंट, व्हीकल या वेसेल में बैटरी इंस्टॉल है? |
व्हीकल (या वेसेल) एक या इससे ज़्यादा व्यक्तियों या सामानों को ले जाने के लिए तैयार किए गए सेल्फ़-प्रोपेल्ड उपकरण हैं. इस तरह के व्हीकल के उदाहरण इलेक्ट्रिकल से चलने वाली कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, तीन और चार पहिया वाहन या मोटरसाइकिल, ट्रक, लोकोमोटिव, साइकिल (इलेक्ट्रिक मोटर वाला पेडल साइकिल) और इस प्रकार के अन्य व्हीकल (उदाहरण के लिए, सेल्फ़-बैलेंसिंग व्हीकल या ऐसे व्हीकल जिसमें कम से कम एक सीटिंग पॉज़िशन न हो), लॉन ट्रैक्टर, सेल्फ़-प्रोपेल्ड फ़ार्मिंग और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, बोट, एयरक्राफ़्ट, व्हीलचेयर और अन्य मोबिलिटी ऐड्स शामिल हैं. इक्विपमेंट के उदाहरण में लॉनमोवर, क्लीनिंग मशीन या मॉडल बोट और मॉडल एयरक्राफ्ट शामिल हैं. इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : 49 CFR 173.220(d)/खास प्रोविज़न HMR का 135 |
क्या प्रोडक्ट सेल्फ़-प्रोपेल्ड व्हीकल/वेसेल या ऐसे इक्विपमेंट हैं जिनमें फ़्यूल सेल या इंटरनल कंबश्चन इंजन होता है? | इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : (HMR का ICAO/खास प्रोविज़न 135 या ADR का खास प्रोविज़न 388) |
सेल बैटरी की संख्या |
स्पेयर बैटरी समेत सेल की कुल संख्या डालें.
नोट: ''सेल'' एक इलेक्ट्रिकल स्टोरेज यूनिट है जिसमें एक पॉज़िटिव और एक नेगेटिव सिरा होता है. ''बैटरी'' में दो या दो से ज़्यादा सेल होते हैं जो एक कॉम्पोनेन्ट बनाते हैं. उदाहरण के लिए, TV का रिमोट आमतौर पर इसके पीछे बने कम्पार्टमेंट में दो AA सेल का इस्तेमाल किए जाने पर काम करता है. दूसरी ओर, एक लैपटॉप की बैटरी के प्लास्टिक केस में छह सेल हो सकती हैं. मल्टी-सेल बैटरी में मौजूद सेल की संख्या की जानकारी अक्सर बैटरी की पैकेजिंग पर या निर्माता की ओर से दी गई तकनीकी जानकारी में होती है.
ज़्यादा जानकारी के लिए, 2024 लिथियम बैटरी गाइडेंस से जुड़े दस्तावेज़ देखें. |
लिथियम मेटल सेल की संख्या |
स्पेयर बैटरी सहित लिथियम मेटल सेल की कुल संख्या डालें.
नोट: ''सेल'' एक इलेक्ट्रिकल स्टोरेज यूनिट है जिसमें एक पॉज़िटिव और एक नेगेटिव सिरा होता है. ''बैटरी'' में दो या दो से ज़्यादा सेल होते हैं जो एक कॉम्पोनेन्ट बनाते हैं. उदाहरण के लिए, TV का रिमोट आमतौर पर इसके पीछे बने कम्पार्टमेंट में दो AA सेल का इस्तेमाल किए जाने पर काम करता है. दूसरी ओर, एक लैपटॉप की बैटरी के प्लास्टिक केस में छह सेल हो सकती हैं. मल्टी-सेल बैटरी में मौजूद सेल की संख्या की जानकारी अक्सर बैटरी की पैकेजिंग पर या निर्माता की ओर से दी गई तकनीकी जानकारी में होती है.
ज़्यादा जानकारी के लिए, 2024 लिथियम बैटरी गाइडेंस से जुड़े दस्तावेज़ देखें. |
लिथियम बैटरी के एनर्जी कंटेंट | अगर आपका प्रोडक्ट खुद एक लिथियम-आयन बैटरी है या उसमें ऐसी बैटरी लगाई गई है या उसे ऐसी बैटरी के साथ बेचा जाता है, तो हर बैटरी के लिए वॉट/घंटे (Wh) रेटिंग डालें. आमतौर पर, यह जानकारी खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है या निर्माता के दस्तावेज़ में होती है.
नोट: ऐसे मामलों में जहां वॉट/घंटे की जानकारी प्रिंट किए हुए नहीं होते हैं, इसका कैलकुलेशन बैटरी वोल्टेज (V) और एम्पीयर/घंटे (Ah) रेटिंग से किया जा सकता है जो आमतौर पर खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है या निर्माता के दस्तावेज़ में होती है. वाट-घंटों को कैलकुलेट करते समय जिस वोल्टेज का इस्तेमाल किया जाता है वह बैटरी की नॉमिनल वोल्टेज होती है (जो आमतौर पर “वोल्टेज” के नाम से छपी होती है). इसे इनपुट वोल्टेज, आउटपुट वोल्टेज या ज़्यादा से ज़्यादा चार्जिंग वोल्टेज समझने की गलती न करें. अपने प्रोडक्ट के वॉट/घंटे का कैलकुलेशन करना
|
हर बैटरी के लिए वॉट/घंटे | अगर आपका प्रोडक्ट खुद एक बैटरी है या उसमें ऐसी बैटरी लगाई गई है या उसे ऐसी बैटरी के साथ बेचा जाता है, तो हर बैटरी के लिए वॉट/घंटे (Wh) रेटिंग डालें. आमतौर पर, यह जानकारी खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है या निर्माता के दस्तावेज़ में होती है.
नोट: ऐसे मामलों में जहां वॉट/घंटे की जानकारी प्रिंट किए हुए नहीं होते हैं, इसका कैलकुलेशन बैटरी वोल्टेज (V) और एम्पीयर/घंटे (Ah) रेटिंग से किया जा सकता है जो आमतौर पर खुद बैटरी या उसकी पैकेजिंग पर प्रिंट की हुई रहती है या निर्माता के दस्तावेज़ में होती है. वाट-घंटों को कैलकुलेट करते समय जिस वोल्टेज का इस्तेमाल किया जाता है वह बैटरी की नॉमिनल वोल्टेज होती है (जो आमतौर पर “वोल्टेज” के नाम से छपी होती है). इसे इनपुट वोल्टेज, आउटपुट वोल्टेज या ज़्यादा से ज़्यादा चार्जिंग वोल्टेज समझने की गलती न करें. अपने प्रोडक्ट के वॉट/घंटे का कैलकुलेशन करना
|
क्या चार्ज की स्थिति 30% से कम है? |
सेल्फ़-सर्टिफ़िकेशन का सवाल, अगर आपके प्रोडक्ट की रेटेड कैपेसिटी का 30% से कम चार्ज है, तो 'हां' चुनें. इस शर्त के बारे में जानकारी के लिए, इसे देखें : लिथियम-आयन बैटरी में चार्ज की स्थिति का एनालिसिस. |
क्या आपके प्रोडक्ट को नया जैसा बनाया गया है या रीन्यू किया गया है? | सेल्फ़-सर्टिफ़िकेशन का सवाल, 'हां' का जवाब यह है कि आपके प्रोडक्ट को नया जैसा बनाया गया है या रीन्यू की गई बैटरी है या अगर आपके प्रोडक्ट में नया जैसा बनाया गया या रीन्यू किया गया प्रोडक्ट है. |
क्या यह प्रोडक्ट उपकरण के मूल निर्माता (OEM) की ओर से आता है? | अगर आपका प्रोडक्ट मूल निर्माता की ओर से आता है, जैसे कि Apple लैपटॉप, Apple से आता है, तो 'हां' चुनें. |
क्या रिप्लेस करने योग्य बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है? | सेल्फ़-सर्टिफ़िकेशन का सवाल, अगर आपका प्रोडक्ट स्टैंडर्ड नहीं है या मूल तौर पर प्रोडक्ट में शामिल बैटरी है या उसके साथ आता है, तो जवाब 'हां' दें. |
बैटरी टेस्ट समरी सबमिट करें | प्रोडक्ट के साथ या उसमें बेची जाने वाली हर अलग बैटरी के लिए बैटरी टेस्ट समरी (BTS) सबमिट करने के लिए अपलोड फ़ीचर का इस्तेमाल करें. |
इंटरनेशन इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) कोड दें | बैटरी IEC कोड बैटरी साइज़ और प्रकार के लिए स्टैंडर्डाइज़ नोमेनक्लेचर (IEC 686) है जो अल्फ़ान्यूमेरिक कोडिंग सिस्टम को परिभाषित करता है. इसके अनुसार, हर प्रकार के बैटरी कंपोज़िशन, आकार और साइज़ (उदाहरण के लिए, CR232, LR44, R2) के आधार पर अलग IEC कोड होगा. जानकारी बैटरी पर ही मिल सकती है. |
ज़्यादा जानकारी के लिए, लीथियम बैटरी और लीथियम बैटरी द्वारा चलने वाले प्रोडक्ट से जुड़ी शर्तें देखें या सेलर यूनिवर्सिटी वीडियो लीथियम बैटरी का ओवरव्यू पर जाएं.
खतरनाक सामान से जुड़े रेगुलेशन के अनुसार ज़रूरी जानकारी
प्रोडक्ट रेगुलेशन की जानकारी में, हमें बताएं कि क्या आपके प्रोडक्ट को ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज, वेस्ट मैनेजमेंट या तीनों के लिए रेगुलेट किया गया खतरनाक सामान या जोखिमभरा मटेरियल माना जाता है (संभावित खतरनाक सामानों के उदाहरण). अगर आपके प्रोडक्ट को खतरनाक या हैज़मैट नहीं माना जाता है, तो जवाब के तौर पर नहीं चुनें.
अगर आपका जवाब हां है, तो प्रकार बताएं ड्रॉप-डाउन मेन्यू से लागू होने वाला विकल्प चुनें. आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर, ज़्यादा जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी. अगर आपका जवाब सुनिश्चित नहीं है, तो भी यह लागू होता है. इस जानकारी में नीचे दी गई सभी या कुछ जानकारी शामिल हो सकती हैं :
UN नंबर | यह जानकारी सुरक्षा डेटा शीट (SDS) पर मिल सकती है या निर्माता से ली जा सकती है. बिना किसी स्पेस के संख्या से पहले “UN” लिखें (उदाहरण के लिए, UN1266). |
प्रोडक्ट का वज़न (किलोग्राम) | वज़न को किलोग्राम (1 पाउंड (lb) = 0.45 किलोग्राम) |
प्रोडक्ट का वॉल्यूम (मिलीलीटर) | गैस या लिक्विड के लिए वॉल्यूम को मिलीलीटर में डालें (1 fl oz = 29.6 मिलीलीटर). |
कैटेगराइज़ेशन/GHS पिक्टोग्राम | अगर आपके प्रोडक्ट को GHS/CLP स्टैंडर्ड के अनुसार खतरनाक सामान या हैज़मैट माना जाता है, तो अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग या SDS पर दिखाई देने वाले हर पिक्टोग्राम को चुनें. (GHS का मतलब क्लासिफ़िकेशन के ग्लोबल हार्मोनाइज़्ड सिस्टम से है, जबकि CLP का मतलब है क्लासिफ़िकेशन, लेबलिंग और पैकेजिंग.) |
GHS/CLP पिक्टोग्राम के उदाहरण के लिए, खतरनाक सामान की पहचान के लिए गाइड (हैज़मैट) पर जाएं. GHS/CLP के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, UNECE वेबसाइट पर जाएं.
अगर हो सके तो नीचे बताई गई जानकारी भी दें :
प्रोडक्ट लिस्टिंग बनाने या मौजूदा प्रोडक्ट को FBA में कन्वर्ट करने पर, रिव्यू प्रोसेस में दो बिज़नेस दिन (पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक) लग जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, खतरनाक सामानों का रिव्यू प्रोसेस देखें.
FBA ASIN का क्लासिफ़िकेशन स्टेटस देखने के लिए, ASIN देखें टूल इस्तेमाल करें.
खतरनाक सामान का काम देखने वाली टीम हर ASIN का रिव्यू करती है जिसे FBA में कन्वर्ट किया गया है और संभावित खतरनाक प्रोडक्ट के तौर पर आइडेंटिफ़ाय किया गया है.
खतरनाक सामान की पूरी और सही जानकारी वाले प्रोडक्ट का रिव्यू किया जाता है और उसे दो कामकाजी दिनों (सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक) के भीतर क्लासिफ़ाय किया जाता है. अधूरी, गलत या मैच नहीं होने वाली जानकारी वाले प्रोडक्ट की सेल को FBA के लिए ब्लॉक कर सकता है.
आपके प्रोडक्ट को सही तरीके से क्लासिफ़ाय करने के लिए नीचे बताए गए एक या दोनों दस्तावेज़ देने के लिए कहा जा सकता है :
Amazon कुछ-कुछ दिनों में अपने फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में ऐसे प्रोडक्ट का रिव्यू करता है जिन्हें खतरनाक सामान के तौर पर रेगुलेट किया जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिपमेंट सभी रेगुलेशन और सुरक्षा स्टैंडर्ड के अनुसार है. अगर आपके प्रोडक्ट में खतरनाक सामान की जानकारी मौजूद नहीं होती है, तो आपसे SDS या इग्ज़ेम्प्शन शीट सबमिट करने के लिए कहा जाता है.
ज़्यादा जानकारी के लिए, खतरनाक सामानों का रिव्यू प्रोसेस देखें.
सुरक्षा डेटा शीट (SDS)
सुरक्षा डेटा शीट (या SDS, जिसे पहले मटेरियल सेफ़्टी डेटा शीट कहा जाता था) में निर्माता या इंपोर्टर की ओर से तैयार किए गए 16 सेक्शन होते हैं. SDS में किसी प्रोडक्ट की फिज़िकल और केमिकल प्रॉपर्टी, भौतिक और सेहत से जुड़े खतरों, जोखिम का सामना होने मौकों, सुरक्षित हैंडलिंग और इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियां, आपातकालीन और प्राथमिक चिकित्सा प्रोसेस और कंट्रोल के तरीकों के बारे में बताया जाता है.
सुरक्षा डेटा शीट (SDS) की मदद से Amazon :
एक कम्प्लायंट SDS की खासियतें :
ज़्यादा जानने के लिए, सुरक्षा डेटा शीट (SDS) सबमिट करना पर सेलर यूनिवर्सिटी वीडियो देखें.
सुरक्षा डेटा शीट (SDS) अपलोड करना
सुरक्षा डेटा शीट (SDS) अपलोड करने के लिए, खतरनाक सामानों का क्लासिफ़िकेशन मैनेज करें पर जाकर दस्तावेज़ अपलोड करें पर क्लिक करें. खतरनाक सामान का काम देखने वाली टीम दो कामकाजी दिनों (सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक) में आपकी सुरक्षा डेटा शीट (SDS) का रिव्यू करती है.
क्लासिफ़िकेशन में देरी से बचने के लिए, यह ज़रूर देख लें कि आपकी SDS ऊपर दी गई शर्तों के अनुसार है. अपने प्रोडक्ट का स्टेटस देखने के लिए ऊपर दिए गए ASIN देखें टूल का इस्तेमाल करें.
इग्ज़ेम्प्शन शीट
ऐसे मामले जिनमें प्रोडक्ट के लिए सुरक्षा डेटा शीट (SDS) की ज़रूरत नहीं है, उनमें इग्ज़ेम्प्शन शीट सिर्फ़ इन दोनों कैटेगरी के लिए स्वीकार की जाती हैं :
इग्ज़ेम्प्शन शीट अपलोड करना
सबसे पहले, अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी का पता लगाएं :
इसके बाद, खतरनाक सामान का क्लासिफ़िकेशन मैनेज करें टूल पर जाएं और सही इग्ज़ेम्प्शन शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :