Amazon को स्माल पार्सल डिलीवरी
इस लेख में इन देशों में बेचने के बारे में ही जानकारी दी गई है: संयुक्त राज्य

Amazon को स्माल पार्सल डिलीवरी

इस पेज पर, आपको शिपिंग से जुड़ी ज़रूरतों के बारे में जानकारी मिलेगी जो Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर पर छोटे पार्सल की डिलीवरी पर लागू होती हैं.

  • छोटे पार्सल की डिलीवरी (SPD) में डिलीवरी के लिए अलग-अलग बॉक्स में पैक किए गए यूनिट और उन हरेक बॉक्स पर अलग-अलग लेबल होते हैं. ये आम तौर पर ऐसे छोटे शिपमेंट होते हैं जिन्हें DHL, UPS, FedEx या लोकल पोस्टल सर्विस के ज़रिए भेजा जाता है.
  • भागीदारी वाले कैरियर के ज़रिये छोटे पार्सल की डिलीवरी (SPD): हर शिपमेंट के लिए 200 बॉक्स की लिमिट है.
  • बिना भागीदारी वाले कैरियर के ज़रिये छोटे पार्सल की डिलीवरी (SPD): हर शिपमेंट के लिए 500-बॉक्स की लिमिट है.

इससे जुड़ी मदद:

नोट: अपना शिपमेंट बनाते समय, यह पक्का कर लें कि आप अपने शिपमेंट के लिए सही शिपिंग का तरीका चुन रहे हैं. ऐसे शिपमेंट के लिए डिलीवरी अपॉइंटमेंट का अनुरोध करते समय समस्याएं हो सकती हैं या उन्हें पिकअप करने से मना किया जा सकता है, जो किसी अलग या एक से ज़्यादा शिपिंग के तरीकों या कैरियर के तहत भेजे गए हैं.

Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में शिपमेंट के लिए अपने बॉक्स को तैयार करने को लेकर ये उदाहरण इस छोटे से वीडियो में देखें.

शिपमेंट पैकिंग गाइडलाइन

अगर आपको अपने सप्लायर से अपनी इन्वेंट्री, पैलेट पर मिलती है, तो ये न मान लें कि उसी बॉक्स का इस्तेमाल छोटे पार्सल की डिलीवरी के लिए किया जा सकता है. ट्रकलोड से कम (LTL) और पूरा ट्रकलोड (FTL) पैलेट शिपमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला स्टैंडर्ड बॉक्स और इनर पैकिंग छोटे पार्सल की शिपिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टैंडर्ड शिपिंग प्रोसेस जैसा नहीं होता, क्योंकि इस पैकिंग को बल्क पैलेट शिपमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें ब्रिक और मोर्टार रिटेल स्टोर में भेजा जाता है. अगर छोटे पार्सल की डिलीवरी के दौरान ये यूनिट डैमेज हो जाते हैं, तो आप उन डैमेज यूनिट के लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं जिन्हें इन स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए सही तरीके से बॉक्स में नहीं डाला गया है और पैक नहीं किया गया है.

कैरियर के लिए गाइडलाइन

  • सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल कैरियर को ही Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में डिलीवरी अपॉइंटमेंट लेने की अनुमति है. Amazon में जनरल पब्लिक डिलीवरी की अनुमति नहीं है.
  • अपॉइंटमेंट लेने से पहले कैरियर को Amazon पर रजिस्टर करना होगा.
  • कैरियर को हमारी डिलीवरी से जुड़ी शर्तों और सेफ़्टी स्टैंडर्ड का पालन करना चाहिए.
  • आपके कैरियर को Carrier Central के ज़रिए डिलीवरी अपॉइंटमेंट बुक करना ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रकलोड से कम (LTL) और पूरे ट्रकलोड (FTL) डिलीवरी के लिए कैरियर से जुड़ी शर्तें देखें.

बॉक्स पर लेबल लगाना

  • लेबल के पूरा सेट को प्रिंट करें. हर लेबल यूनीक होता है, इसलिए दूसरे बॉक्स पर लेबल का इस्तेमाल करने के लिए लेबल की फ़ोटोकॉपी, दोबारा इस्तेमाल, या उनमें बदलाव न करें.
  • सभी छोटे पार्सल की डिलीवरी बॉक्स में शिपमेंट लेबल होने चाहिए, और शिपमेंट लेबल में दूसरे मैसेज नहीं होने चाहिए. अगर आप पिछले शिपमेंट के बॉक्स का इस्तेमाल फिर से कर रहे हैं, तो पक्का करें कि सभी दूसरे शिपमेंट लेबल, बारकोड या मार्किंग रिमूव किए हुए या ढके हुए हैं.
  • शिपमेंट लेबल को इस तरीके से लगाया जाना चाहिए जिसे बॉक्स के ऊपर या साइड से बड़ी आसानी से देखा जा सके. साइड प्लेसमेंट बेहतर होती हैं.
  • बॉक्स के उन जोड़ों पर शिपमेंट लेबल नहीं लगाना चाहिए जहां बॉक्स खोले जाने पर वे डैमेज हो सकते हैं. इससे बारकोड स्कैन करने लायक नहीं रह जाता.
  • मुमकिन होने पर, शिपमेंट लेबल को बॉक्स के किनारे से 1.25 inch दूर लगाएं. बॉक्स को सील करने के लिए इस्तेमाल किया गया टेप, शिपमेंट लेबल के ऊपर नहीं लगाया जाना चाहिए.

शिपमेंट लेबल से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Amazon के साथ भागीदारी वाले शिपमेंट के लिए दूसरी शर्तें

अगर आप Amazon के भागीदारी वाले कैरियर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने छोटे पार्सल की डिलीवरी के लिए सही डायमेंशनल डेटा डालना होगा. इन डाइमेंशन का इस्तेमाल डायमेंशनल वज़न को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है, अगर डायमेंशनल वज़न असल वज़न से ज़्यादा होता है तो इसका इस्तेमाल फ़ीस तय करने के लिए किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Amazon के साथ भागीदारी वाले कैरियर विकल्प देखें.

महत्वपूर्ण: अगर कैरियर यह तय करता है कि आपकी ओर से दिया गया डायमेंशनल डेटा गलत है, तो भागीदारी वाले कैरियर प्रोग्राम के लिए शिपमेंट बनाते समय आपका असली शिपिंग चार्ज अनुमानित अमाउंट से ज़्यादा हो सकता है.
महत्वपूर्ण: सभी शिपमेंट के बॉक्स का बिल्कुल सही वज़न और डायमेंशन देना ज़रूरी है, भले ही, आपने Seller Central में बॉक्स कंटेंट की जानकारी नहीं देने का विकल्प चुना है.

वज़न और मेज़रमेंट से जुड़ी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

ऊपर

Amazon को स्माल पार्सल डिलीवरी

  • नेवाडा में मौजूद VGT2 फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर के लिए वैकल्पिक UPS शिपिंग पते का इस्तेमाल करना
  • नए लॉन्च फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर के लिए वैकल्पिक UPS शिपिंग पते